पीपीगंज दुकान में छूटी पोंको कंपनी का मोबाइल पुलिस को सौंपा

पीपीगंज दुकान में छूटी पोंको कंपनी का मोबाइल पुलिस को सौंपा
गोरखपुर, पीपीगंज नगर पंचायत स्थित गन्ना समिति परिसर में विशाल बैंड के मालिक रोशन अली को उनकी दुकान में पोको कंपनी का एक मोबाइल फोन मिला। रोशन ने बिना देरी किए स्थानीय पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी और मोबाइल को आगे की कार्रवाई के लिए चौकी प्रभारी के हवाले कर दिया।रोशन अली ने बताया कि संभवतः यह मोबाइल किसी ग्राहक का दुकान में छूट गया होगा। अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए उन्होंने इसे पीपीगंज पुलिस को सौंपने का फैसला किया ताकि फोन उसके असली मालिक तक पहुंच सके। पीपीगंज पुलिस चौकी प्रभारी गौरव तिवारी ने रोशन की इस नेक पहल की सराहना की और कहा कि मोबाइल के मालिक का पता लगा लिया गया है। रोशन अली की इस ईमानदारी ने स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।