नीमचमध्यप्रदेश
मनासा में सोनी की दुकान से 58 ग्राम सोने की चपत लगा गये दो महिलाएं व एक पुरुष
सीसीटीवी कैमरे में दिखे बाइक से जाते हुए

नीमच — मनासा
नगर के सदर बाजार में कैलाश सोनी गरोठ वाले की दुकान पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो महिलाएं व एक पुरुष ने 58 ग्राम सोने की दिन दहाड़े चपत लगा कर रवाना हो गए। दोनों महिलाएं व पुरुष सोने की बाली लेने आये थे वें साथ में नकली बालीयां भी लेकर आये थे ताकि असली बालीया रख कर नकली छोड़ कर जाने का था परन्तु उन्होंने बालियां खरिदी भी नहीं उलटा बालियां की डिब्बी जिसमें सभी मिक्स सोने के टाफ्स व छोटी लटकन छोटी छोटी बालियां कुल वजन 58 ग्राम था लेकर चपत हों गये साथ में जो नकली बालियां लेकर आये थे वह दुकान पर छोड़ कर चले गए। दुकान दार समझता तब तक दोनों महिलाएं व पुरुष मोटरसाइकिल से फरार हो गए घटना दोपहर 3-32 के करीब की है पुलिस को इसकी तत्काल सुचना दी पुलिस ने सी सी टीवी फुटेज खंगाले पर पर वे गली के रास्ते से बाहर निकल गये पुलिस अभी भी जांच में जुटी हुई है व गलियों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस ने इन लुटेरो की सुचना सभी जगह भेज दी है वैसे थाना प्रभारी शिव कुमार रघुवंशी ऐसे लुटेरो तक कैसे पहुंचना है अच्छी तरह से मार्किंग कर रहे हैं दुकान के मालिक कैलाश सोनी ने बताया की सोने की कीमत करीब छः लाख से अधिक थी और ये लुटेरे बिना नं की मोटरसाइकिलो से आयें नगर में लगातार बिना नं की मोटरसाइकिलो से ऐसी वारदाते होंती रहीं हैं पुलिस प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए वहीं नगर में सी सी टीवी केमरे सही पाइंट पर नहीं लगे होने से वारदाते बढ़ती जा रही है।