विहिप की जिला बैठक बंजारी बालाजी मंदिर पर हुई संपन्न, संगठन द्वारा आगामी कार्यक्रमों से संबंधित हुई चर्चा

विहिप की जिला बैठक बंजारी बालाजी मंदिर पर हुई संपन्न, संगठन द्वारा आगामी कार्यक्रमों से संबंधित हुई चर्चा
मन्दसौर-विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल की जिला बैठक बंजारी बालाजी मंदिर प्रांगण में रविवार को आयोजित हुई जिसमें विहीप के विभाग मंत्री अनुपालसिंह झाला का मार्गदर्शन संघठन के आगामी कार्यक्रमो को लेकर मिला। बैठक में मन्दसौर जिले के सभी प्रखण्डों के करीब 150 से अधिक दायित्वान कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।
रविवार दोपहर 12 बजे विहीप मन्दसौर जिलाध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण सिंह मंडलोई, जिला मंत्री हेमन्त बुलचंदानी, बजरंगदल जिला संयोजक अनिल धनगर द्वारा भारत माता एवं प्रभु श्री राम के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीपप्रज्वलन के साथ जिला बैठक को प्रारम्भ किया जिसमें संघठन द्वारा किये जाने वाले जिले में आगामी कार्यक्रमो से सम्बंधित चर्चा कर योजना बनाई जिसमे अखंड भारत सन्कल्प दिवस प्रत्येक प्रखण्ड एवं खण्ड केंद्रों पर मनाना, विश्व हिन्दू परिषद स्थापना दिवस आयोजन को बड़े स्तर पर मनाना,जिला अर्चक पुरोहित सम्मान समेलन का आयोजन करना,, बजरंगदल छात्र इकाई का वनसंचार कार्यक्रम करना एवं बाबा बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी की यात्रा की तैयारी करना प्रमुख वीषय थे
। विहीप के विभाग मंत्री अनुपालसिंह झाला ने इन महत्वपूर्ण विषयों पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर गाँव गाँव मे संघठन के कार्य विस्तार एवं नए कार्यकर्ताओ को जोड़ने की बात कही।। बैठक ऊपरांत सभी कार्यकर्ताओं का स्नेह भोज आयोजन बंजारी बालाजी मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुवा। उक्त जानकारी विहीप के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख गोविंद पेंटर खेजड़िया द्वारा दी गई।