हुसैन शहादत कि याद में मोहर्रम में निकाला गया ताजिया

हुसैन शहादत कि याद में मोहर्रम में निकाला गया ताजिया
भावगढ़ – मुस्लिम समाज ने हुसैन शहादत कि याद में मोहर्रम में निकाला गया ताजिया इस दौरान बड़ी संख्या में समाजन मौजूद रहे नवाज के बाद बारिश में ताजिये को गांव में निकाला गया इसी दौर में मन्नत पूरी होने पर छोटे बच्चों को ताजिया के सामने तोला गया मिठाई केले भी वितरण किए गए साथ ही हुसैन छबिर कमेटी भावगढ़ द्वारा शरबत एवं छबिल पिलाई गई बैण्ड से ताजिया निकाला गया एवं कवाली भी गाई गई समाज जन एवं युवाओं ने ताजिया उठाकर हुसैन को याद किया रात के समय ताजिया रंग बिरंगी लाईटो से जगमगा रहा गांव में जुलते तारो से बचाते हुए ताजिया को निकाला गया ताकि कोई तार टुट ना जाए ताजिया रात्रि 10 बजे जामा मस्जिद से प्रारम्भ होकर शितला माता चोक आजाद मोहल्ला पिपली चोक पंचायत भवन होकर गडी वाली दरगाह पर पहुंचा वहां से विधुत मण्डल के सामने होकर सदर बाजार से जामा मस्जिद पहुंचा वहां पर ताजिया में भावगढ़ थाना पुलिस प्रशासन मोजूद रही