घटनाजयपुरराजस्थान

दोस्त के जन्मदिन का केक लेने आ रहे थे 5 दोस्त, निर्माणाधीन सड़क पर पलटी कार

एक्सीडेंट में पूर्व CM गहलोत के रिश्तेदार की मौत:

 

जैसलमेर-मृतक रुद्रवीर गहलोत पूर्व CM अशोल गहलोत के भतीजे अजय गहलोत का बेटा था जैसलमेर में बीती रात हुए एक सड़क हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक रिश्तेदार की मौत हो गई इंदिरा इंडोर स्टेडियम के पास कार पलटने से रुद्रवीर (21) पुत्र अजय गहलोत की मौत हो गई वहीं उसके चार अन्य दोस्त घायल हो गए

सभी को निजी वाहन की मदद से जवाहिर हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टरों ने रुद्रवीर को मृत घोषित कर दिया वहीं 4 अन्य घायल का इलाज शुरू किया घायलों में से एक गंभीर घायल कुणाल पुत्र श्याम सिंह को जोधपुर रेफर किया गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू की

इंडोर स्टेडियम के पास निर्माणाधीन सड़क पर हुआ हादसा जन्मदिन का केक लेने आ रहे थे जैसलमेर

मिली जानकारी के अनुसार रुद्रवीर के एक मित्र का शनिवार को जन्मदिन था। रुद्रवीर का जैसलमेर से 30 किमी दूर दामोदरा गांव के पास एक रिसोर्ट है, जहां जन्मदिन मनाया जाना था। कुल 10 दोस्त अलग अलग गाड़ियों से जैसलमेर से वहां पहुंचे। रात करीब 11 बजे सभी को याद आया कि वे केक लाना भूल गए है तब रुद्रवीर अपनी मारुती कार में चार दोस्तों के साथ दामोदरा से केक लेने जैसलमेर रवाना हुए

शहर के पास ही हादसे का हुए शिकार

जैसलमेर आते समय रात करीब 11.30 बजे इंदिरा इंडोर स्टेडियम के पास तेज गति से आ रही कार निर्माणाधीन सड़क पर अचानक पलट गई। 2 बार पलटने के बाद कार सड़क के पास उलट गई। गाडी रुद्रवीर चला रहा था और गाडी के पलटने पर वो गाडी से बाहर आकर गिरा और किसी पत्थर से टकराने से वो गंभीर घायल हो गया

गाड़ी पलटने से हुआ हादसा ,राह से गुजरते लोगों ने पहुंचाया हॉस्पिटल

बीती रात हादसे के बाद राह से गुजर रही एक बोलेरो गाडी में सवार लोगों ने गाडी के शीशे तोड़कर सभी को बाहर निकाला और रुद्रवीर समेत सभी को जवाहिर हॉस्पिटल पहुंचाया हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने रुद्रवीर को मृत घोषित कर दिया व एक अन्य युवक को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर कर दिया। वहीं 2 अन्य घायलों का इलाज जारी है

पूर्व CM अशोक गहलोत के भतीजे का बेटा है रुद्रवीर

मिली जानकारी के अनुसार मृतक रुद्रवीर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भतीजे अजय गहलोत का पुत्र है अजय गहलोत लम्बे समय से जैसलमेर में रहते हैं और दामोदरा गांव में बीएड कॉलेज का संचालन कर रहे हैं दामोदरा में ही एक रिसोर्ट भी बना रखा है जहां शनिवार को जन्मदिन की पार्टी का आयोजन हुआ था रुद्रवीर का शव परिजन लेकर जोधपुर रवाना हुए हैं और आज दोपहर 2 बजे के बाद जोधपुर में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}