थानों के अनुसंधानकर्ता एवं पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारियो को नवीन आपराधिक अधिनियम को लेकर प्रशिक्षण दिया गया

==============
थानों के अनुसंधानकर्ता एवं पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारियो को नवीन आपराधिक अधिनियम को लेकर प्रशिक्षण दिया गया

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी के मार्गदर्शन में मंदसौर पुलिस द्वारा जिले के समस्त अनुसंधानकर्ता एवं पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारियो को नवीन आपराधिक अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 03.04.2025 को किया गया था। उक्त प्रशिक्षण दिनांक 03/04/25 से लगातार पुलिस कंट्रोल रुम परिसर में आयोजित किया जा रहा था, जिसमे जिले के समस्त थानों के अनुसंधानकर्ता एवं पर्यवेक्षण अधिकारियों को समय समय पर एक निश्चित संख्या में बुलाकर प्रशिक्षित किया जा रहा था। उक्त प्रशिक्षण के दौरान जिले के 463 अधिकारी / कर्मचारियों को नवीन आपराधिक अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षित किया गया। जिसका समापन आज दिनांक 02/07/25 को जिला पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में किया गया। समापन समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी , रक्षित निरीक्षक श्री दिनेश बैन , सुबेदार सतेन्द्र सिंह राजपूत , सुबेदार सुमित्रा सोलंकी समेत जिले के अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।ड
उक्त प्रशिक्षण में डिजिटल ई-विवेचना, ई साक्ष्य, ई रक्षक, ई समस वारंट, फॉरेंसिक साइंस, एफएसएल के बारे में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान एडीपीओ श्री बलराम सोलंकी, फिंगर प्रिंट अधिकारी श्री दिनेश जमरा, एफ एस एल अधिकारी श्री रामचंद्र भाभर, cctns प्रभारी श्री राकेश यादव के द्वारा उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया।