सेवानिवृत होकर आए सैनिक श्री मालवीय का हुआ भव्य सम्मान

शामगढ़। भारतीय सेना में अपने 17 वर्ष के कार्यकाल को पूर्ण कर सेवानिवृत होकर शामगढ़ आगमन पर कुरावन निवासी दशरथ मालवीया (खाती पटेल) का बुधवार को नगर में जोरदार स्वागत हुआ। दोपहर 3 बजे रेलवे स्टेशन से निकली खुली जीप में शोभा यात्रा और आगे डीजे पर देशभक्ति के गीत बज रहे थे।पीछे कुरावन निवासी समाजजन शामगढ़ नगरवासी चल रहे थे। इस अवसर जगह जगह श्री दशरथ मालवीया का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। श्री मालवीय का नगर के मुख्य मार्ग पर जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित शिव हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद कृषि उपज मंडी पहुंची शोभायात्रा का स्वागत नगर परिषद शामगढ़ के द्वारा किया गया। नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी जलकल सभापति बंटी अश्क ने सेवानिवृत सैनिक को माला पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए दशरथ मालवीया ने बताया कि मैंने भारतीय सेवा में 17 वर्षों तक अपनी सेवाएं दी है और आज सेवानिवृत होकर अपने गांव जा रहा हूं शामगढ़ की जनता ने मेरा जोरदार स्वागत किया मैं इसके लिए शामगढ़ का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद प्रकट करता हूं, 17 वर्षों के मेरे भारतीय सेना के अनुभव बहुत ही अच्छे रहे मुझे गर्व है कि मैं भारत माता की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ मुझे राजौरी पूंछ हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर व अन्य कहीं जगह भारत माता की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ स्वागत के दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरज सघवी नंदू कुमावत ब्रांड एंबेसडर मुकेश काला मनोज चौधरी भाजपा नेत्री दुर्गा सिसोदिया गोपाल जोशी नवीन फरक्या पंकज धनोतिया कपिल पटेल सोनू पटेल भेरूलाल जामलिया विजेश मालवीय प्रकाश दानगढ़ सांवरिया मंडवारिया वैभव खाती पटेल मंगलेश पटेल मंगल पटेल पवन बड़ोदिया गोविंद गुप्ता कैलाश खाती पटेल दीपू खेड़ापति व अन्य कई नगरवासी उपस्थित रहे।