
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
शासकीय विद्यालय बरखेड़ी स्कूल में प्रतिभाओं को शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित किया
ढोढर। मेहनत करने वाले कामयाब होते हैं कड़ी मेफहनत के लिए एकाग्रता होनी चाहिए अगर कड़ी मेहनत की है तो परिणाम भी अच्छा होना तय है संघर्ष व कडी मेहनत सफलता की सीढ़ी है। इसी का नाम ही प्रतिभा है ये अपना रास्ता स्वयं बनाती है प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए वस्तु का नहीं सम्मान का महत्व है इसलिए प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। है ये अपना रास्ता स्वयं बनाती है शिक्षा जीवन का मूल आधार इसके बिना जीवन का कोई महत्व नहीं है उक्त बात शासकू एकीकृत विद्यालय बरखेड़ी में कक्षा 10वीं 12 वीं के प्रतिभा सम्मान में सामाजिक कार्यकर्ता नारायणसिंह चिकलाना ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कही समारोह में कक्षा 10 वीं मे सर्वाधिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र शंकरसिंह चंद्रावत निकिता कुवंर चंद्रावत वंशिका कुवंर चंद्रावत चंचल राठौर कक्षा 12 वीं मे पलक कुवंर चंद्रावत वर्षा राजपूत कुसुम बाला को शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित किया अध्यक्षता करते हुए सरपंच प्रतिनिधि बंशीलाल कुमावत ने कहा कि अच्छी मेहनत करने से आगे और बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है इस अवसर पर विद्यालय के राजाराम सुनेरी राजेश शर्मा रमेश देवराया रामनिवास पाटीदार विनोद पाटीदार नंदकिशोर कुमावत प्रवीण राठौर। श्रीमती संतोष भाटी। कुसुम शर्मा सुश्री आरती जोशी सहित स्टाफ मोजुद था स्वागत भाषण प्राचार्य श्रीमती शबनम पठान ने दिया। संचालन नागेश्वर शर्मा ने किया आभार राजेश कुमावत ने व्यक्त किया।