सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत सुराखेडी के सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया

सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत सुराखेडी के सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया
मंदसौर। सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन ने बुधवार को ग्राम पंचायत सुराखेडी के सचिव राजू सुर्यवंशी को लापरवाही एवं वित्तीय अनियमितता की वजह से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। ग्राम पंचायत सुराखेडी के सचिव राजू सुर्यवंशी द्वारा निस्तार तालाब निर्माण सुराखेडी एवं पाउड पोड निर्माण विशन्या रोड के पास कार्य पर बिना मूल्यांकन के आधार पर व्यय राशि आहरित की गई जो कि नियम विरूद्ध होकर कार्य पर किया गया व्यय वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में होना पाया गया। ग्राम पंचायत में ग्राम सभाओं की बैठक भी आयोजित नहीं की गई। मध्यप्रदेश पंचायत राज अधिनियम अंतर्गत काम-काज के संचालन की महत्वपूर्ण प्रक्रिया धारा 44 के प्रावधान का पालन नहीं किया गया, शासकीय धन राशि का अनियमित व्यय किया जाकर वित्तीय अनियमितता की जाने के फलस्वरूप अपने सचिवीय पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही तथा उदासीनता बरती जाने पर निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत गरोठ रहेगा एवं नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।