नाबालिग का अपहरण, परिवार ने शिवा कुमार पर लगाए गंभीर आरोप

नाबालिग का अपहरण, परिवार ने शिवा कुमार पर लगाए गंभीर आरोप
गोरखपुर कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 29 जून 2025 को एक सनसनीखेज घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है, जिसमें पीड़ित परिवार ने गांव के ही शिवा कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।पीड़िता की मां ने बताया कि घटना दोपहर करीब 12 बजे की है, जब उनकी बेटी खेत में काम करने गई थी। इसी दौरान शिवा कुमार ने जबरदस्ती उसे अपने साथ ले जाकर फरार हो गया। बेटी के घर न लौटने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। परिवार ने तुरंत खोजबीन शुरू की और शिवा कुमार के घर पहुंचकर पूछताछ की, लेकिन वहां शिवा के माता-पिता और बहन ने उनके साथ गाली-गलौज की और धमकियां दीं।प्राथिनी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी का अपहरण शिवा कुमार ने किया है। उन्होंने स्थानीय पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी कि यदि दोषियों के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो पूरा परिवार आत्मदाह करने को मजबूर होगा।कैम्पियरगंज थाना पुलिस ने प्राथिनी की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।