क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 20 अप्रैल 2024 शनिवार का राशिफल

क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 20 अप्रैल 2024 शनिवार का राशिफल
ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी
जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान
एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर
7024667840,8085381720
मेष राशि:-
इस राशि के जातकों को जल्दबाजी में कोई काम करने से बचना होगा और आप अपने कार्यक्षेत्र में सावधानी रखकर काम करे,संतान कि सेहत का विशेष ध्यान रखे।
वृषभ राशि:-
आप अपने परिजनों से कोई विशेष बातचीत कर सकते हैं. आपको बेवजह का तनाव बना रहेगा, इस राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा।
मिथुन राशि:-
भाई बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. आप अपने किसी परिजन की सलाह पर चलकर अच्छा नाम कमाएंगे, लेकिन आपके खर्चे बढ़ने से आप परेशान हो सकते है।
कर्क राशि:-
किसी भी विपरीत परिस्थिति में आप धैर्य बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है. किसी नई संपत्ति को खरीदने की अभिलाषा आज पूरी होगी।
सिंह राशि:-
इस राशि के जातकों के लिए आज दिन अनुकूल रहने वाला है. संतान की शिक्षा से जुड़ा कोई फैसला आपको लेना पड़ सकता है. परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम के होने से माहौल खुशनुमा रहेगा
कन्या राशि:-
यदि आप पार्टनरशिप में किसी काम की शुरुआत करेंगे, तो उसमें आपको अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा, लेकिन माता पिता से किए हुए वादे को आप समय रहते पूरा करें।
तुला राशि:-
आपकी मेहनत का फल ना मिलने से आप थोड़ा निराश रहेंगे, लेकिन संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी,माता जी के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
वृश्चिक राशि:-
नौकरी की तलाश में कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है.राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशनुमा रहने वाला है. आप अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं।
धनु राशि:-
आज परिवार के लोग आपका पूरा साथ देंगे, लेकिन व्यापार कर रहे लोग यदि उसमें कुछ नवीनता ला सके, तो उनके लिए दिन बेहतर रहेगा. आपको घर परिवार में आज किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
मकर राशि:-
आपको लेनदेन से संबंधित कोई आवश्यक जानकारी किसी अजनबी के सामने ना लाएं.इस राशि के जातकों को आज सावधानी व सतर्कता बरतनी होगी और कार्य क्षेत्र में आपको अपने कामों के प्रति सावधान रहना होगा।
कुंभ राशि:-
यदि आपने बैंक से कुछ कर्जा लेने की सोच रहे हैं, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा. आप किसी से बिना सोचे समझे कोई वादा ना करें.वह किसी गलत योजना में धन लगा सकते हैं.
मीन राशि:-
व्यापार कर रहे लोगों को आज धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है.राशि के जातकों को आज किसी से धन उधार लेने से बचना होगा. व्यापार में यदि किसी से धन उधार लेना चाहते हैं,तो उसमें आपको समस्या होगी.