ढ़ाबला गुर्जर अंडरपास के बाहर मार्ग संकेतक लगाए जाने की सख्त आवश्यकता.
चांदखेड़ी से शामगढ़ तक 3 मीटर चौड़ी सड़क बनाये जाने की दरकार…
शामगढ़ : गरोठ उज्जैन फोरलेन पर शामगढ़ के रास्ते पर मार्ग संकेतक लगाए जाने की सख्त आवश्यकता महसूस कि है। गरोठ उज्जैन फोरलेन पर चारपहिया वाहन ढ़ाबला गुर्जर कनेक्टिविटी से नीचे तो उतर जाते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं चलता कि शामगढ़ जाने हेतु सड़क मार्ग किधर है। यहां मार्ग संकेतक लगाए जाने की सख्त आवश्यकता महसूस की जा रही है, इसके अलावा चांदखेड़ी फाटक अंडरपास से शामगढ़ रेलवे स्टेशन तक बनी सिंगल सड़क को 3 मीटर चौड़ा किए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है क्योंकि यहां पर आए दिन दुर्घटना हो रही है और बीते महीने एक युवक की मौत भी हो गई थी।
गरोठ विधायक चंदरसिंह सिसोदिया, सुवासरा शामगढ़ के क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रणजीत सिंह चौहान से गुजारिश है कि वह NHAI एवं लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर यहां मार्ग संकेतक लगवाने की प्रयास करें।