समाचार मध्यप्रदेश नीमच 19 दिसंबर 2025 गुरुवार

//////////////////////////////////////////
नीमच में मिशन वात्सल्य अंतर्गत प्रशिक्षण संपन्न
नीमच 17 दिसम्बर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में मिशन वात्सल्य अंतर्गत जिला मुख्यालय नीमच पर प्रशिक्षण बुधवार को आयोजित किया गया । जिला कार्यकम अधिकारी मबावि नीमच सुश्री अंकिता पंड्या ने बताया, कि मिशन वात्सल्य अंतर्गत “किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015” के प्रावधान एवं मिशन वात्सल्य के तहत राज्य सरकार के अधिकारियों एवं संबंधित स्टेकहोल्डर्स को बाल संरक्षण कानून से परिचय करवाने, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री विकास अहीर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में सहायक संचालक श्री वैभव बैरागी ने प्रशिक्षण के महत्व के बारे में बताया। प्रशिक्षण में मिशन वात्सल्य के राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री चंदन भाबर ने बच्चों की सेफ्टी एवं बाल अधिकार के विषय पर रोचक ढंग से प्रतिभागियों को जानकारी दी और बाल हित में वीडियो क्लिप के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण में किशोर न्याय बोर्ड से श्री विकास खंडेलवाल,सुश्री ज्योति बेस, बाल कल्याण समिति से श्री प्रवीण शर्मा,पुलिस विभाग, जिला पंचायत, शिक्षा विभाग,जिला शिक्षा केंद्र, जनजाति कार्य विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, परियोजना अधिकारी, वन स्टॉप सेंटर,सपोर्ट पर्सन, सेक्टर सुपरवाइजर,आश्रय गृह प्रतिनिधि आदि प्रतिभागी उपस्थित थे। अतं में सहायक संचालक श्री बैरागी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
==================
हनुमंतिया में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सम्पन्न- 38 रोगियों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
नीमच 17 दिसम्बर 2025, शासकीय आयुर्वेद औषधालय जावी द्वारा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आंगनवाड़ी केंद्र हनुमंतिया में बुधवार को आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, उदर रोग, विबंध, श्वास, कास, प्रतिशाय, रक्त अल्पता, रक्तचाप, मधुमेह आदि बीमारियों की जांच कर निशुल्क औषधियां वितरित की। शिविर में कुल 38 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर में डॉ.जितेंद्र मौर्य ने अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर श्री संजय उपाध्याय, श्रीमती बिना धनगर, श्रीमती दीपिका बैरागी भी उपस्थित थे।
==============
जिला स्तरीय पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक 22 को
नीमच 17 दिसम्बर 2025, जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने तथा पर्यटन संभावनाओं का पूर्ण दोहन करने हेतु विभिन्न शासकीय विभागों, स्वयंसेवी संगठनों तथा पर्यटन से संबंधित हितग्राहियों आदि के बीच समन्वय स्थापित करने के लिये जिला स्तरीय पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है। इस समिति की बैठक 22 दिसम्बर 2025 को प्रात: 10.30 बजे, कलेक्टर सभागृह नीमच में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में ऐतिहासिक व अन्य पर्यटन स्थलों को विकसित करने एवं राज्य स्तर से प्राप्त पत्रों पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे। सभी संबंधित अधिकारियों और समिति सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया गया हैं।
================
कलेक्टर द्वारा कालोनी विकास की अनुमति जारी- 112 भूखण्ड बंधक
नीमच 17 दिसम्बर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा आवेदक, कॉलोनाईजर मेसर्स समन्वय इन्वेस्टमेंट भागीदार फर्म द्वारा आशीष व्यास पिता जयशंकर व्यास निवासी खसरा नं.143 सांवरिया नगर के सामने बरूखेड़ा रोड नीमच कस्बा नीमच सिटी स्थित भूमि सर्वे नं.137/1, 139,140,141/2, 143/1, 143/2, 143/3, कुल रकबा 2.451 हे. में से रकबा 2.3710 हे. भूमि पर आवासीय कॉलोनी ”SMART CITY” विकसित करने की अनुमति म.प्र.नगरपालिका (कॉलोनी विकास) नियम, 2021 के तहत सशर्त जारी की गई है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार कस्बा नीमच सिटी स्थित कॉलोनी ”SMART CITY” के भूखण्ड क्रं.6 से लगायत 23, 35 से लगायत 41, 45 से 53, 67 से 75, 78 से 83, 87 से 91, 95 से 105, 107, से 119, 121 से 124, 129 से 138, 142 से 153, 156 से 163 कुल 112 भूखण्ड नगरपालिका नीमच के पास बंधक रखे गये है। उक्त बंधक रखे गये भूखण्ड का किसी भी प्रकार से कलेक्टर की अनुमति के बिना विक्रय नहीं किया जा सकेगा।
==================
केंद्रीय कृत वेतन प्रोसेसिंग सुविधा के सम्बंध में नीमच में आहरण संवितरण अधिकारियों व लेखाकर्मियों का प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 17 दिसम्बर 2025, वेतन देयक भुगतान हेतु कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का जिला पंचायत नीमच में बुधवार को प्रशिक्षण आयोजित किया गया। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री बी.एम.सुरावत, सहायक कोषालय अधिकारी श्री राजू मेहर, सहायक ग्रेड 2 श्री मुजम्मील खान ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में बताया, कि केंद्रीयकृत वेतन प्रोसेसिंग की सुविधा के संबंध में आयुक्त कोष लेखा म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार 2025 के वेतन(भुगतान माह जनवरी 2026 में) प्रारंभ की जा रही है। अत: समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को केंद्रीयकृत वेतन प्रोसेसिंग की प्रक्रिया का पालन करने के निर्देश प्रशिक्षण में दिए गए। प्रशिक्षण में 25 तारीख से 5 तारीख तक वेतन देयक के अलावा आवश्यक देयक ही प्रस्तुत करने, रेग्यूलर, नॉनरेग्यूलर की ईएसएस प्रोफाईल अनिवार्य करने, कर्मचारियों की बैंक डिटेल आईएफएमआईएस में आधार की प्रविष्ठि करने, समस्त कर्मचारियों की ईएसएस हायरारकी में परिवार विवरण, नामिनेशन एवं परिवार नॉमिनी की बैंक अकाउण्ट की प्रविष्ठि करने के बारे में भी बताया गया।
===============
जिला न्यायालय में अपलेखित दो वाहनों की नीलामी 6 जनवरी को
नीमच 17 दिसम्बर 2025, उच्च न्यायालय म.प्र. जबलपुर के आदेशानुसार जिला न्यायालय के ग्राम न्यायालय, नीमच को आवंटित शासकीय वाहन महिन्द्रा जायलों क्रमांक एम.पी.02 एच.सी. 0194(2010) एवं ग्राम न्यायालय मनासा को आवंटित शासकीय वाहन महिन्द्रा जायलो क्रमांक एम.पी. 02 एच.सी. 0164 (2010) के निरूपयोगी हो जाने से अपलेखित वाहनों की नीलामी 6 जनवरी 2026 को नवीन न्यायालय भवन परिसर नीमच में प्रात: 11 बजे की जावेगी। इस नीलामी में इच्छुक बोलीदार नियमानुसार भाग ले सकेंगे।
इच्छुक व्यक्ति नीलामी तिथि के पूर्व वाहन अवलोकन करना चाहे, तो कार्यालय समय 10.30 से 5.30 बजे के मध्य जिला न्यायालय प्रांगण में जिला नाजिर, सेल अमीन की उपस्थिति में कर सकेगा। विस्तृत जानकारी जिला न्यायालय नीमच की नजारत शाखा से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती हैं।
================
नीमच में ब्यूटी पार्लर, कृषि उद्यमी, मछली पालन संबंधी नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम
नीमच 17 दिसम्बर 2025, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, नीमच द्वारा 26 दिसंबर 2025 से ब्युटी पार्लर प्रशिक्षण महिलाओ के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। इसके लिए पंजीयन प्रारंभ हो चुके है। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का लाभ नीमच जिले के ग्रामीण अंचल की युवक, युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो ले सकेगी। इस 35 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्ते की व्यव्स्था नि:शुल्क रहेगी।
साथ ही 23 दिसंबर 2025 से कृषि उद्यमी प्रशिक्षण (डेयरी फार्मिंग & वर्मी कम्पोस्ट एवं कृषि) का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ हो रहा है। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का लाभ ग्रामीण अंचल की युवक, युवतियां जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच हो को मिलेगा। इस 13 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्ते की व्यव्स्था नि:शुल्क रहेगी। प्रशिक्षण में पशु चिकित्सालय, कृषि, बागवानी एवं अन्य विभागो से प्रतिदिन अलग-अलग अनुभवी वैज्ञानिकों, अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इसके अलावा 20 दिसंबर 2025 से मछली पालन का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का लाभ केवल ग्रामीण अंचल की युवक, युवतियां जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच हो को मिलेगा। इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्ते की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। प्रशिक्षण के दौरान पशु चिकित्सालय एवं अन्य विभागों से अनुभवी वैज्ञानिकों, अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। विस्तृत जानकारी स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से और मो.न.9111053516 से प्राप्त की जा सकती है।
===============
प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया आज नीमच आएंगी
नीमच 17 दिसंबर 2025 प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया आज 18 दिसंबर को प्रातः 8:00 बजे रतलाम से प्रस्थान कर सड़क मार्ग से प्रातः 10:30 बजे नीमच सर्किट हाउस आगमन होगा। प्रभारी मंत्री गुरुवार 18 दिसंबर को प्रातः 11:00 कलेक्ट्रेट सभा कक्ष नीमच में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में भाग लेगी।
प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया आज दोपहर 12:30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर, कार्यों और उपलब्धियों के संबंध में प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगी। वे दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक नीमच में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम 5:00 बजे झाबुआ के लिए प्रस्थान करेगी।
=======
पत्रकार वार्ता का आयोजन
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में माननीय प्रभारी मंत्री के मुख्य आतिथ्य में कलेक्टर कार्यालय स्थित सभाकक्ष, नीमच में 18 दिसम्बर, गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे से पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जा रहा है। इस पत्रकार वार्ता में नीमच जिले के विकास हेतु किए गए प्रयासों कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। उक्त प्रेस वार्ता में नीमच के सभी सम्मानित सम्पादकगण, पत्रकारगण एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधि सादर आमंत्रित हैं।
दिनांक : 18 दिसंबर, गुरुवार
समय : दोपहर 12:30 बजे
स्थान: कलेक्ट्रेट कार्यालय सभागार नीमच जिला प्रशासन नीमच(म.प्र.



