
===============
मालवा में भुजल की स्थिति पर ध्यान देना आवश्यक – श्री राठोड़
जावरा -जल शक्ति अभियान अंतर्गत किये कार्यों के निरीक्षण हेतु रतलाम जिले मे पधारें भारत सरकार के खेल विभाग के डायरेक्टर एवं केंद्रीय नोडल अधिकारी श्री संदीप रेवाजी राठौड़ ने गुरुवार 12 जून को आलोट विकासखंड की ग्राम पंचायत खारवा खुर्द एवं कोठडी ताल में जल जीवन मिशन की नल जल योजना व स्वच्छता मिशन के व अन्य जल संरक्षण कार्यों का निरीक्षण करने आए ।
इस दौरान जावरा विश्राम गृह पर केन्द्रिय नोडल अधिकारी श्री राठौड़ से अटल ग्राम विकास सामाजिक संगठन के प्रमुख अभय कोठारी ने मुलाकात कर अटल ग्राम विकास सामाजिक संगठन की जल संरक्षण ,जल संवर्धन एवं जल संचय के लिए संचालित विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया । एवं जलमित्र पत्रिका भेट की। श्री राठोड ने संस्था की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए आग्रह किया कि आप बहुत ही अच्छा काम कर रहे है परन्तु आज मालवा क्षेत्र की भूजल की स्थिति काफी चिंताजनक हे भुजल का अतिदोहन हो रहा है, ग्रीष्मकाल में जल स्त्रोत सुख जाते हैं अतः वर्षा जल को सहजने की आवश्यकता हे । जल की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए ओर जल संरचनाओं के साथ ही उनके रिचार्ज के लिए जागरुकता पर की बात कही तथा अधिक से अधिक रिचार्ज संरचनाओं के निर्माण एवं जल बचाने के कार्यों को करने की बात कही ।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव,भूजल बोर्ड के श्री चितरंजन बिसवाल ,अधीक्षण यंत्री श्री राजीव खुराना, कार्यपालन यंत्री श्री गोविन्द भूरिया ,सीईओ जनपद, पीएचई एसडीओ श्रीमती प्रियांशा दुबे इंजिनियर इरफान खान , जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी साथ थे ।