नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 14 जून 2025 शनिवार

////////////////////////////////////

नीमच में 15 जून को भारत विकास परिषद की प्रांतीय कार्यशाला ‘एकनिष्ठ’

नीमच। भारत विकास परिषद की प्रांतीय कार्यशाला ‘एकनिष्ठ’ का आयोजन 15 जून, रविवार को नीमच में किया जाएगा। यह कार्यशाला विवेकानंद शाखा नीमच के आतिथ्य में रोटरी हॉल, कलेक्टर चौराहा पर आयोजित होगी। परिषद के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय नेतृत्व द्वारा संगठन के विस्तार, शाखाओं के सशक्तिकरण एवं कार्यों में एकरूपता लाने हेतु बनाई गई योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है।

प्रांतीय महासचिव विनोद काला ने बताया कि इस कार्यशाला में मध्य भारत पश्चिम प्रांत की सभी शाखाओं से 150 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। कार्यशाला में मार्गदर्शक एवं अतिथि के रूप में अरविन्द बंडी (राष्ट्रीय गतिविधि संयोजक – प्रकाशन), सुधीर अग्रवाल (रीजनल महासचिव – सेंट्रल रीजन), रविन्द्र सोनी (राष्ट्रीय सेवा सदस्य), सुनील लवंगीकर (रीजनल संगठन सचिव – सेंट्रल रीजन), सुरेन्द्र प्रधान (क्षेत्रीय संयोजक – संस्कार), प्रदीप चौपड़ा (क्षेत्रीय संयोजक – सेवा), ओमप्रकाश गुप्ता (क्षेत्रीय संयोजक – पर्यावरण) तथा सुनील सिंहल (प्रांतीय संरक्षक, मध्य भारत पश्चिम प्रांत) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

कार्यशाला में प्रांत की समस्त शाखाओं के पदाधिकारी और सदस्यगण सहभागी बनकर संगठन को सशक्त और सक्रिय बनाने पर मंथन करेंगे।

================

क्षतिग्रस्‍त टूटे हुए सभी विद्युत पोल एवं तार एक सप्‍ताह में दुरस्‍त करें-श्री चंद्रा

विद्युत उपभोक्‍ताओं की शिकायतों का तत्‍परापूर्वक निराकरण सुनिश्चित करें- कलेक्‍टर

कलेक्‍टर ने की म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कंपनी की विभागीय समीक्षा

नीमच 13 जून 2025, जिले में बारिश एवं हवा से क्षतिग्रस्‍त झुके हुए, टूटे विद्युत पोल को तत्‍काल बदले। नीचे लटक रहे तारों को ठीक करवाएं। जिससे, कि बारिश में विद्युत करंट से कोई जनहानि की सम्‍भावना ना रहे। यदि कही ऐसी किसी प्रकार की कोई घटना होती है, तो संबंधित अधिकारी, कर्मचारी को दो‍षी मानकर कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में म.प्र.प.क्षे. विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की बैठक में विभागीय समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में अधीक्षण यंत्री श्री जयपाल ठाकुर, का.य.श्री बृजेश यादव, श्री ओपी मीना, प्रदीप डांगी मनासा एवं श्री कन्‍हैयालाल चौहान जावद व वितरण केंद्र प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए 1912 मोबाईल एप पर दर्ज शिकायतों, उनके निराकरण की समयावधि आदि के बारे में जानकारी ली। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि 1912 पर उपभोक्‍ताओं द्वारा दर्ज शिकायतों के निराकरण का रिस्‍पॉन्‍स टाईम न्‍यूनतम हो। शिकायत प्राप्‍त होते ही संबंधित कर्मचारी मौके पर पहुचकर, शिकायता का तत्‍काल समाधान करें, जिससे कि उपभोक्‍ताओं को कोई असुविधा ना हो।

बैठक में अधीक्षण यंत्री श्री जयपाल ठाकुर ने अवगत कराया, कि नीमच जिले में जिला मुख्‍यालय पर 18, तहसील मुख्‍यालय पर 12, ग्रामीण क्षेत्रों में 120 एवं कृषि के 215 इस तरह कुल 11केव्‍ही क्षमता के 365 फीडर स्‍थापित है। जिला मुख्‍यालय पर औसत 23.49 घंटे, तहसील मुख्‍यालय पर 23.40 घंटे, ग्रामीण घरेलु फीडर से 23.24 घंटे एवं कृषि फीडर से 9.23 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। जिले में कुल 1460 विद्युत पोल टूटे है, इनमें से 841 विद्युत पोल बदल दिए गए है। 362 विद्युत पोल को बदलने का कार्य तेजी से जारी है, जो इस सप्‍ताह पूरा कर लिया जाएगा। अधीक्षण यंत्री ने अवगत कराया, कि जिले में घरेलु उपभोक्‍ताओं से 39.58 करोड़, व्‍यवसायिक से 2.40 करोड़, सिंचाई उपभोक्‍ता से 5.18 करोड़ इस तरह जिले में कुल 49.03 करोड़ का राजस्‍व बकाया है, जिसे वसूलने की कार्यवाही निरंतर जारी है।

बैठक में अटल गृह ज्‍योति योजना, अटल कृषि ज्‍योति योजना, अ.जा., अ.ज.जा. के पम्‍प धारक कृषि उपभोक्‍ताओं के लिए नि:शुल्‍क विद्युत प्रदाय योजना, मुख्‍यमंत्री कृषक मित्र योजना, कुसुम ए एवं कुसुम सी योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्‍टर ने आरडीएसएस योजना अंतर्गत कराए जा रहे विद्युत आपूर्ति संबंधी विभिन्‍न 74.08 करोड़ के कार्यो की प्रगति में तेजी लाने और भौतिक प्रगति की समय सीमा निर्धारित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

=================

जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण नीमच का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न

नीमच 13 जून 2025, कलेक्टर श्री हिमाशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के निर्देश एवं मार्गदर्शन में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम तहत जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला पंचायत सभागृह में शुक्रवार को आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिले के जिला परियोजना समन्वयक श्री दिलीप कुमार व्यास एवं जिला सह समन्वयक श्री रामेश्वर लाल नायक, सभी बी.ई.ओ., बी.आर.सी., बी.ए.सी., सी.आर.सी., सभी सह समन्वयक साक्षरता, सभी संकुल सह समन्वयक, उपस्थित थे।

कार्यक्रम में 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षर व्यक्तियों का सर्वे करने, उनकी जानकारी NILP-MP ऐप पर दर्ज करने तथा स्वयं को अक्षर साथी के रूप में प्रस्तुत कर समाज में साक्षरता का प्रचार-प्रसार करने साथ ही सामाजिक चेतना केंद्रो को अधिक प्रभावकारी बनाने के संबंध में जानकारी दी गई।

================

खनिज विभाग की कार्यवाही- अवैध परिवहन करते हुए दो वाहन जप्‍त

नीमच 13 जून 2025, खनि अधिकारी श्री गजेन्‍द्रसिह डाबर एवं खनिज विभाग की टीम द्वारा अवैध उत्‍खनन, परिवहन, भण्‍डारण के विरूद्ध शुक्रवार को नीमच, जावद क्षेत्र में कार्यवाही कर, खनिज रेत एवं खण्‍डा के अवैध परिवहन में संलिप्‍त 2 वाहनों को जप्‍त किया गया है। उक्‍त वाहनों को पुलिस थाना जावद एवं नीमच सिटी की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया हैं। जप्‍त वाहनों में ट्राला आर.जे.09जी.डी.9004 रेत एवं ट्रेक्‍टर आर.जे.09आर.सी.5167 खण्‍डा का शामिल है।

=============

नरवाई प्रबंधन के लिए किसानों को जागरूक कर, वेस्‍ट कम्‍पोजर का उपयोग के लिए प्रोत्‍साहित करें-श्री चंद्रा

कलेक्टर ने ए.पी.सी. संबंधी विभागों के अधिकारियों की बैठक में की विभागीय समीक्षा

नीमच 13 जून 2025, जिले में नरवाई प्रबंधन एवं नरवाई जलाने की रोकथाम के लिए किसानों को जागरूक कर, उन्‍हें नरवाई न जलाने के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही कृषि विभाग के ग्रामीण अमले के माध्‍यम से किसानों को नरवाई प्रबंधन के लिए ईफकों का वेस्‍ट कम्‍पोजर उपयोग करने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्‍साहित किया जाए। सभी सहाकरी समितियों के माध्‍यम से किसानों को उर्वरक के साथ नरवाई प्रबंधन के लिए ईफको के वेस्‍ट कम्‍पोजर की बॉटल भी उपलब्‍ध कराई जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में एपीसी से संबंद्ध सभी विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव सहित कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता, पशुपालन, सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने किसानों को हेप्‍पीसीडर उपलब्‍ध कराने के लिए प्रकरण तैयार करने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिए। बैठक में कलेक्‍टर ने जिले के अधिकाधिक किसानों का जे फार्म एप्‍प पर पंजीयन करवाकर, उन्‍हें आवश्‍यकतानुसार कृषि यंत्र किराए पर उपलब्‍ध कराने की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश भी उप संचालक कृषि‍ को दिए। बैठक में बताया गया, कि जिले में गत वर्ष एग्रीकल्‍चर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फण्‍ड के तहत 27 करोड़ का लक्ष्‍य हांसिल किया गया है। कलेक्‍टर ने इस वर्ष 300 से अधिक किसानों के एआईएफ मद में प्रकरण तैयार करवाकर, एआईएफ पोर्टल पर स्‍वीकृत करवाकर, 94 करोड़ का लक्ष्‍य प्राप्‍त करने के निर्देश दिए। उन्‍होने एआईएफ फण्‍ड के समुचित उपयोग के लिए कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता, मण्‍डी एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों को दो दिन में प्‍लान तैयार कर प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में कृषि टर्म लोन की समीक्षा में बताया गया,कि गत वर्ष लगभग 300 किसानों को 3.64 करोड़ के कृषि टर्म लोन प्रदान किए गए है। इस वर्ष एक हजार किसानों को 10 करोड़ का कृषि टर्म लोन प्रदान करने का लक्ष्‍य रखा गया है।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने जिले में आगामी दिनों में क्रियान्वित होने वालों सिंचाई परियोजनाओं को ध्‍यान में रखते हुए कृषि एवं उद्यानिकी विभाग को इस साल 10-10 हजार हेक्‍टेयर में ड्रीप, स्‍प्रींकलर सिंचाई की सुविधा किसानों को प्रदान करने के लिए लक्ष्‍य प्रस्‍तावित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिले में खरीफ 2025 में उर्वरक एवं बीज की मांग एवं उपलब्‍धता की समीक्षा में बताया गया, कि नीमच जिले वर्तमान में पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध है और बीज भी पर्याप्‍त मात्रा में है। कलेक्‍टर ने किसानों को अच्‍छी गुणवत्‍ता का बीज उपलब्‍ध करवाने की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने तथा उर्वरक, गोदामों का समय-समय पर निरीक्षण कर स्‍टाफ का सत्‍यापन करवाने के निर्देश भी दिए।

====================

स्‍वस्‍थ्‍य यकृत मिशन के तहत कलेक्‍टोरेट में स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविर सम्‍पन्‍न

कलेक्‍टर श्री चंद्रा सहित 140 शासकीय सेवकों ने करवाया अपना हेल्‍थ चेकअप

नीमच 13 जून 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे स्‍वस्‍थ्‍य यकृत मिशन के तहत कलेक्‍टोरेट कार्यालय नीमच में मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत एवं सिविल सर्जन डॉ.महेन्‍द्र पाटिल के निर्देशानुसार स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में शुक्रवार को सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के लिए नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में डॉ.मनीष यादव एवं पैरामेडिकल स्‍टाफ की टीम ने अपनी सेवाएं दी। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा सहित विभिन्‍न विभागों के 140 से अधिक शासकीय सेवकों ने शिविर में अपना स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण करवाया। इनमें से 101 शासकीय सेवकों की बीएमआई किया गया। 14 का ब्‍लड प्रेशर, 38 को शुगर, 137 एक्‍सरें, एवं 101 शासकीय सेवकों की खून की जॉंच की गई। इनमें से 23 शासकीय सेवकों का बीएमआई निर्धारित मानकों से अधिक पाया गया।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट में आयोजित इस नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का निरीक्षण कर, शासकीय सेवकों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण कार्य का जायजा लिया। उन्‍होने सभी शासकीय सेवकों से स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण अवश्‍य करवाने की बात भी कही। साथ ही शासकीय सेवकों को अपने परिवार के सदस्‍यों का भी बीएमआई जॉंच एवं स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण करवाने की समझाईश दी।

===============

सभी उपभोक्‍ता राशन दुकान पर जाकर अपनी ईकेवायसी करवाएं

बगैर ईकेवायसी करवाए प्राप्‍त नहीं हो सकेगा खाद्यान्‍न

नीमच 13 जून 2025, खाद्य विभाग से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार माह जून 2025 में जिन सदस्‍यों की ईकेवायसी सत्‍यापित हो गई हैं उन्‍हें तीन माह (जून, जुलाई एवं अगस्‍त 2025) का एक मुश्‍त राशन प्रदाय किया जा रहा हैं तथा यदि किसी परिवार के कुछ सदस्‍यों की ईकेवायसी नहीं हुई हैं उनका राशन पीओएस मशीन से वितरण नहीं हो पा रहा हैं तथा राशन वितरण होल्‍ड हो गया हैं।

सभी हितग्राही सदस्‍य जिन्‍होंने राशन की पीओएस मशीन से ईकेवायसी नहीं करवाई हैं, वे पहले अपनी नजदीकी उचित मूल्‍य दुकान पर अपना आधार कार्ड एवं समग्र आई डी लेकर ईकेवायसी कार्य पूर्ण करवाए] ईकेवायसी करवाए तत्‍पश्‍चात अपनी पात्रतानुसार तीन माह का एक मुश्‍त राशन प्राप्‍त हो सकेगा। अत: ईकेवायसी नहीं होने की‍ स्थिति में संबंधित सदस्‍यों की पात्रता का राशन होल्‍ड होने से संबंधित सदस्‍यों को प्रदाय नहीं हो पाएगा तथा आगामी माह से ईकेवायसी नहीं होने के कारण स्‍वत: नाम निरस्‍त हो सकता हैं। समस्‍याओं से बचने के लिए अपना आधार अपडेट कराकर तत्‍काल ईकेवायसी करवाए ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।

============

अजा, अजजा विद्यार्थियों के लिये निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश प्रारंभ

प्रतियोगी परीक्षाओं की कराई जाएगी तैयारी

नीमच 13 जून 2025, मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग सुविधा प्रदान करने, शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, उज्जैन में प्रवेश के लिए नवीन बैच प्रारंभ की जा रही है।

परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र उज्जैन में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार की तैयारी के साथ ही मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं पटवारी, जेल प्रहरी, म0प्र0 पुलिस सब इंस्पेक्टर, वनरक्षक, छात्रावास अधीक्षक, मध्यप्रदेश पुलिस, बैंक, एसएससी, रेल्वे आदि परीक्षाओं की भी निःशुल्क तैयारी कराई जाएगी। परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, उज्जैन में निःशुल्क लायब्रेरी, कंप्यूटर लैब, डिजिटल क्लास, नियमित टेस्ट सीरिज के माध्यम से अनुभवी शिक्षकों द्वारा अध्यापन की सुविधा उपलब्ध है। प्रशिक्षण केन्द्र में छात्राओं के लिये छात्रावास सुविधा भी उपलब्ध है।

जिले के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अजा, अजजा विद्यार्थियों से शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, दीनदयाल कॉम्पलेक्स के पीछे, गांधी नगर, दो तालाब के पास, सांवेर रोड़ उज्जैन में संपर्क कर शासन प्रदत्त निःशुल्क कोचिंग सुविधा का लाभ लेने का अनुरोध आदिम जाति कल्‍याण विभाग द्वारा किया गया हैं।

=================

जिले के सभी आई.टी.आई. में प्रवेश की अंतिम तिथि 16 जून तक बढ़ी

नीमच 13 जून 2025, नीमच जिले के सभी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (आईटीआई) में सत्र 2025 के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो चुकी हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि 16 जून 2025 तक बढ़ा दी गई है। आईटीआई में 10वी उत्तीर्ण विद्यार्थी इलेक्ट्रीशियन, फिटर, कोपा, मैकेनिक मोटर व्‍हीकल, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, टर्नर, स्टेनो हिन्दी एवं नवीन ट्रेड फेशन टेक्‍नॉलाजी में प्रवेश के लिए 16 जून तक आवेदन कर सकते हैं। वेल्‍डर ट्रेड में प्रवेश के लिए 8वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही जो विद्यार्थी 10वीं के बाद सीधे आईटीआई करना चाहते है, वे प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात केवल दो विषयों की परीक्षा देकर 12वी समकक्षता प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकते है।

इच्छुक अभ्‍यर्थी विभागीय पोर्टल www.dsd.mp.gov.in के माध्यम से पंजीयन त्रुटि सुधार एवं च्‍वाईस फिलिंग कर सकते है। आवेदन में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए अभ्यर्थी नजदीकी की ऑनलाईन सहायता केन्द्र या आईटीआई में स्थापित हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते है। जो अवकाश के दिनों में भी कार्यरत रहेगी। अधिक जानकारी के लिए जिले के सभी शासकीय आई.टी.आई. नीमच, जावद, रामपुरा एवं मनासा में संपर्क किया जा सकता हैं।

================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}