मंदसौरमध्यप्रदेशराजनीति

संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत मंदसौर जिलाध्यक्ष चयन हेतु कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे केन्द्रीय पर्यवेक्षक

केन्द्रीय पर्यवेक्षक विधायक श्री यादव, पूर्व सांसद सुश्री नटराजन, पीसीसी पर्यवेक्षक श्री उपाध्याय, जिला प्रभारी श्री सिंह, सह प्रभारी श्री चौहान 14 से 19 जून तक मंदसौर जिले में
मन्दसौर। संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत मंदसौर जिला अध्यक्ष का चयन हेतु मंदसौर जिले के केन्द्रीय पर्यवेक्षक विधायक श्री मनीष यादव, पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन, पीसीसी पर्यवेक्षक श्री राजकुमार उपाध्याय, जिला प्रभारी श्री जयवर्धन सिंह, सह प्रभारी श्री हेमंत सिंह चौहान मंदसौर जिले के 14 से 19 जून तक 6 दिवसीय संयुक्त दौरे  पर आ रहे है। दौर में उनके साथ विधायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन सहित सभी वरिष्ठ नेतागण भी रहेंगे।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता  राजनारायण लाड़ ने बताया कि तय कार्यक्रम अनुसार पूर्व सांसद, पर्यवेक्षकगण व जिला प्रभारीगण 14 जून, शनिवार को रात्रि 9 बजे मंदसौर आयेंगे तथा सर्किट हाउस पर रात्रि विश्राम करेंगे। 15 जून, रविवार को प्रातः 7 से 9 के बीच शिवना शुद्धिकरण अभियान में भाग लेंगे। दोप. 12 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित बैठक में सम्मिलित होंगे जिसमें जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारीगण, ब्लॉक अध्यक्षगण, लोकसभा प्रत्याशी, विधायक, पूर्व विधायकगण, विधानसभा प्रत्याशीगण, पीसीसी पदाधिकारीगण, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्षगण, युवा कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस के अध्यक्षगण, जिला-जनपद पंचायत के अध्यक्षगण व सदस्यगण एवं कांग्रेस के वरिष्ठ एवं महत्वपूर्ण नेतागण बैठक में उपस्थित रहेंगे। बैठक के पश्चात् जिला कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे।
16 से 19 जून तक जिले की विधानसभाओं में भ्रमण कर ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक व व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे। जिसके अंतर्गत 16 जून, सोमवार को प्रातः 11 बजे बंजारी बालाजी में मल्हारगढ़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक तथा दोप. 2 बजे ब्लॉक वार व्यक्तिगत कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। 17 जून, मंगलवार को प्रातः 11 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय पर मंदसौर शहर व ग्रामीण ब्लॉक के समस्त कार्यकर्ताओं के साथ बैठक व दोप. 1 बजे ब्लॉकवार व्यक्तिगत कार्यकर्ताओं से मुलाकात तथा शाम 4 बजे ग्राम नांदवेल में दलौदा ब्लॉक के समस्त कार्यकर्ताओं के साथ बैठक व व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे। 18 जून, बुधवार कोे प्रातः 11 बजे पोरवाल मांगलिक भवन सुवासरा में सुवासरा विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक तथा दोप. 2 बजे ब्लॉक वार व्यक्तिगत कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। 19 जून, गुरूवार को प्रातः 11 बजे दूधाखेड़ी माताजी गरोठ में गरोठ विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक तथा दोप. 2 बजे ब्लॉकवार व्यक्तिगत कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्री लाड़ ने सभी कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की है कि उक्त कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित दर्ज करवाकर श्री राहुल गांधी द्वारा मध्यप्रदेश ने चलायें जा रहे संगठन सर्जन अभियान में हिस्सेदारी करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}