नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 11 जून 2025 बुधवार

/////////////////////////////

सभी नगरीय निकाय लार्वा नष्‍टीकरण के प्रबंध सुनिश्चित करें-श्री चंद्रा

मलेरिया निरोधक माह जून के तहत अंर्तविभागीय कार्यशाला सम्‍पन्‍न

नीमच 10 जून 2025, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जून माह को मलेरिया निरोधक माह के तहत मनाया जा रहा है। मच्छर जनित बीमरियों यथा मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया रोग नियंत्रण एवं बचाव आदि के संबंध में आमजनों में जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में मंगलवार को टी.एल. बैठक के पश्चात कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा की अध्यक्षता में मलेरिया निरोधक माह जून 2025 के अंतर्गत विभिन्न विभागों के समन्वय हेतु अंतर विभागीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में किया गया। उक्त कार्यशाला में सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री चंद्रा ने सभी विभागों को मच्छरजन्य परिस्थितियों को समाप्त कर बीमारियों के नियत्रंण में सहयोग के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया, कि मानसून के दौरान मच्छर की उत्पत्ति के स्त्रौत बढ़ जाते है। इन्हे नष्ट कर मच्छरजनित बीमारियों पर नियत्रंण किया जा सकता है।

मलेरिया नियंत्रण के लिए स्‍कूलों, कॉलेजों, छात्रावासों, आंगनवाडियों आदि में विभिन्‍न जागरूकता गतिविधियॉं आयोजित करने के निर्देश भी संबंधित विभागों को कलेक्‍टर द्वारा दिए गए हैं। साथ ही स्‍थानीय निकायों को मच्‍छरों की उत्‍पत्ति की रोकथाम, लार्वा नष्‍टीकरण के प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी श्री अल्पेश बारिया ने सभी विभागों से मच्छरजन्य परिस्थितियों को नष्ट करने में सहयोग की अपील की।

===================

स्‍वरोजगार योजनाओं के आवेदन प्राप्‍त करने शिविरों का आयोजन

नीमच 10 जून 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में विभिन्‍न विभागों द्वारा संचालित हितग्राहीमूलक स्‍वरोजगार योजनाओं की लक्ष्‍यपूर्ति और आवेदकों को योजनाओं की जानकारी देकर उनके आवेदन पत्र भरवाने और उन्‍हें लाभांवित करने के लिए नगरीय निकाय स्‍तर पर 13 जून से 20 अक्‍टूबर 2025 तक प्रात:11 से दोपहर 2 बजे तक शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं। नगर पंचायत सभाकक्ष जीरन में 13 जून, नगर पंचायत सभाकक्ष मनासा में 19 जून, जावद में 4 जुलाई, रामपुरा में 18 जुलाई, अठाना में 8 अगस्‍त, कुकडेश्‍वर में 22 अगस्‍त, सरवानिया महाराज में 12 सितम्‍बर, सिंगोली में 26 सितंबर, रतनगढ़ में 10 अक्‍टूबर, जिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र नीमच में 17 अक्‍टूबर एवं न.प.सभाकक्ष डिकेन में 24 अक्‍टूबर 2025 को प्रात: 11 से दोपहर 2 बजे तक स्‍वरोजगार शिविर आयोजित किए जा रहे है। हितग्राहियों से इन शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाने का आगृह महाप्रबंधक उद्योग सुश्री योगिता भटनागर ने किया है।

============

स्‍वस्‍थ्‍य यकृत मिशन के तहत पंचायत स्‍तर पर शिविर आयोजित कर, स्‍क्रीनिंग की जाए-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की स्‍वस्‍थ्‍य यकृत मिशन की समीक्षा

नीमच 10 जून 2025, स्‍वस्‍थ्‍य यकृत मिशन के तहत पंचायत स्‍तर पर शिविर आयोजित कर, लोगों की स्‍क्रीनिंग की जाए। एएनएम, आशा एवं सीएचओ के माध्‍यम से 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का वजन एवं उॅचाई एवं बीएमआई की स्‍क्रीनिंग कर सूचीबद्ध किया जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की बैठक में स्‍वस्‍थ्‍य यकृत मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी को दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह, डॉ.ममता खेडे एवं सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं सभी सीएमओ तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने समग्र ईकेवायसी कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए, कि अभी तक जिले में 30 हजार डूप्‍लीकेट, मृत एवं पलायन कर चुके हितग्राहियों की समग्र, डिलिट की गई है। जिले में 72 प्रतिशत हितग्राहियों का समग्र ईकेवायसी कार्य पूर्ण हो गया है। कलेक्‍टर ने जनपद नीमच, जावद, मनासा एवं न.पा.नीमच को निर्देश दिए, कि वे शेष रहे हितग्राहियों की ईकेवायसी तेजी से पूर्ण करवाए तथा जो हितग्राही पलायन कर चुके है, मृत हो गये हैं और जिनकी डूप्‍लीकेट ईकेवायसी है, उनका सत्‍यापन कर, समग्र आईडी डिलीट करने की कार्यवाही करें। बैठक में कलेक्‍टर ने मलेरिया नियंत्रण, माह जून 2025 के तहत नगरीय निकायों, पंचायतों को मलेरिया जागरूकता गतिविधियॉं आयोजित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्‍टर ने पीआईयू के कार्यपालन यंत्री को मेडिकल कॉलेज परिसर से वर्षा जल निकासी की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पौधारोपण का लक्ष्‍य तय कर तैयारी करें:- बैठक में कलेक्‍टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण के लिए अपना स्‍वयं का लक्ष्‍य निर्धारित कर वर्षापूर्व सभी आवश्‍यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्‍होने रूफवाटर हार्वेस्टिंग इकाई सभी शासकीय भवनों में स्‍थापित करने के निर्देश देते हुए कहा, कि सभी अधिकारी आगामी टीएल में रूफवाटर हार्वेस्टिंग एवं पौधारोपण की जानकारी के साथ उपस्थित रहे। बैठक में सीएम हेल्‍पलाईन, जनसुनवाई के प्रकरणों के निराकरण की भी विभागवार समीक्षा की गई।

बैठक में कलेक्‍टर ने नीमच, सिंगोली सड़क निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और एमपीआरडीसी के जिला प्रबंधक को निर्देश दिए, कि वे वर्तमान सड़क पर गढ्ढों की गुणवत्‍तापूर्ण मरम्‍मत तेजी से करवाए।

 

=============

कटे होंठ की सर्जरी के बाद बेबी खुशबु की लौटी मुस्कान

नीमच 10 जून 2025, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत ग्राम सुण्डी तहसील मनासा निवासी 6 माह की बच्ची बेबी खुशबु पिता सोनु चन्देल की कटे फठे होठ की सफलता पूर्वक सर्जरी भोपाल के मान्यताप्राप्त अस्पताल में करवाई गई हैं।

मनासा आरबीएसके की टीम व्दारा चिन्हित खुशबु को जिला चिकित्सालय नीमच से प्रकरण की जांच करवाकर भोपाल के निजी चिकित्सालय में भेजकर निःशुल्क सर्जरी कराई। कटे होठ को फिर से जोडा गया। जिससे खुशबु की मुस्कान फिर लौट आई हैं। अब बच्चें के परिजन खुश हैं। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत 0 से 18 वर्ष के समस्त बच्चों की जन्मजात विकृतियों की शासन द्वारा सर्जरी मान्यता प्राप्त निजी एवं शासकीय अस्पतालो में निःशुल्क कराई जाती हैं। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा व्दारा योजनान्तर्गत आमजनों को लाभ दिलाने के लिए विशेष अभियान एवं प्रचार प्रसार करने के निर्देश स्‍वास्‍थ्‍य विभाग एवं आरबीएसके की टीम को दिये गए हैं। यह जानकारी मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.आर.के.खाद्योत ने दी हैं।

================

रतनगढ़ में राजसात 9 वाहनों की नीलामी के लिए 17 जून तक निविदाएं आमंत्रित

नीमच 10 जून 2025, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद द्वारा पुलिस थाना रतनगढ़ में विभिन्न प्रकरणों में जप्तशुदा 9 राजसात वाहनों की नीलामी के लिए इच्छुक व्यक्तियों से नियमानुसार निविदाएं 17 जून 2025 को दोपहर 5:00 बजे तक आमंत्रित की गई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व कार्यालय जावद में प्राप्त निविदाएं 18 जून को प्रात:11 बजे पुलिस थाना रतनगढ़ में निविदा दाताओं के समक्ष खोली जावेगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी नियम एवं शर्तें निविदा प्रपत्र आदि कार्यालयीन समय में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। साथ ही नायब तहसीलदार रतनगढ़ एवं पुलिस थाना रतनगढ़ के सूचना पटल पर भी वाहन नीलामी संबंधी जानकारी का अवलोकन किया जा सकता हैं।

===============

जिला पंचायत सीईओ एवं एडीएम ने की जनसुनवाई -143 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 10 जून 2025, जिला पंचायत सीईओं एवं एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 143 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और जिला अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्‍त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में सिंगोली के अशोक कुमार, पिपल्‍याघोटा के राधेश्‍याम बैरागी, कनावटी की श्‍यामा कुंवर, बोरखेड़ी के भंवरलाल नायक, चड़ोल के गोपाल धाकड़, दारू के नन्‍दलाल सालवी, इण्‍डस्‍ट्रीज एरिया नीमच के राजमल जैन, सगराना के जीवनसिह सौंधिया, मानसिह, चीताखेड़ा की रामकन्‍याबाई, जावद के भंवरलाल, रायसिहपुरा के बापुसिह, खजूरिया के रामचंद्र ने अपनी समस्‍याओं से संबधित आवेदन प्रस्‍तुत कर, अपनी समस्‍याएं सुनाई।

इसी तरह महागढ की बबली राठौर, नयागांव के योगेश लोहार, आकली की राधाबाई, महुपुरा मोलकी के भुवानीराम धाकड़, ताल के चमनलाल, केलूखेड़ा की विद्याबाई, कमल चौक नीमच की राजेश्‍वरी देवी, मनासा नाका नीमच की शीला जाम्‍भुलकर, भमेसर के मनीष बैरागी, ग्‍वालटोली के जगदीशप्रसाद, खोर के बलराम जाट, बघाना के मोहनलाल, नीमच के दीपक शर्मा, दुरगपुरा के तुलसीराम, नीमच सिटी के लखन ग्‍वाला, सोनु, ग्‍वालटोली नीमच के मोहन नायक, चड़ोली के जगदीशचंद्र, बरकटी के खेमराज आदि ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किए। जिस पर एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

==================

गरीब कारीगरों और शिल्पकारों के हुनर को और बढ़ावा दे रही है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना,

नीमच के विष्णु ने किया श्री मोदीजी का धन्यवाद

नीमच 10 जून 2025, देश में कारीगरों और शिल्पकारों के हुनर की कोई कमी नही है, ऐसे में परंपरागत हुनरमंदों को बढ़ावा दे रही है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना। इस योजना की शुरुआत देश के गरीब कारीगरों और शिल्पकारों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक रूप से मजबूत करना है।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने 17 दिसंबर 2023 को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरूआत की थी। पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत बेरोजगार लोगों को ट्रेनिंग एवं ऋण के माध्यम से रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना में सरकार द्वारा बढ़ई, लोहार, सुनार, कुम्हार, दर्जी, नाई, मोची, मूर्तिकार, खिलौना निर्माता आदि परम्‍परागत रोजगार से जुड़े लोगों को आर्थिक सहायता और कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

नीमच जिले के ग्राम बामोरा निवासी सैलून संचालक श्री विष्णु सेन ने इस योजना का लाभ लिया हैं। इस योजना से विष्णु को ट्रेनिगं के दौरान 4000 रुपये मिले। ट्रेनिंग के बाद उसे 50 हजार रुपये का ऋण भी आसानी से मिल गया। इस राशि से उसने अपने सैलून का सामान खरीदा और अपने व्यवसाय को और आगे बढ़ाया। जिससे अब उसका जीवन खुशहाल और समृद्ध हुआ हैं। विष्णु को मिली आर्थिक सहायता से उसके व्यवसाय की खूब उन्नति हो रही है। विष्णु और उसका परिवार श्री मोदी जी का आभार मान रहे हैं।

नीमच जिले के बामोरा निवासी श्री विष्णु सेन ने बताया कि मैंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत आवेदन किया था, जिसमे मुझे ट्रेनिंग दी गई साथ ही ट्रेनिंग के समय 4000 रुपए भी मिले और इस योजना से हमे 50 हजार रुपए का ऋण भी प्राप्त हुआ और इस राशि को हमने दुकान में लगाया है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से हम जैसे अनेक भाइयों को लाभ प्राप्त हुआ है। इस योजना से बहुत सारे व्यवसायों को नई तकनीकी प्रोत्साहन प्राप्‍त हुआ हैं।

==============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}