लदुना चौराहे पर आये दिन यातायात बाधित होने के चलते हादसे होते रहते

सीतामऊ :- सीतामऊ के लदुना चौराहे पर आये दिन यातायात बाधित होने के चलते हादसे होते रहते हैं। उक्त समस्या को देखते हुऐ तथा भविष्य मे किसी हादसे की पुनरावृत्ति नही हो इस हेतु आज सीतामऊ पुलिस द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुऐ सीतामऊ के लदुना चौराहे रोड़ के आस पास सब्जी,फल-फ्रुट व अन्य ढेला संचालको को हिदायत दी गई की पूर्व मे नगर परीषद सीतामऊ द्वारा जो स्थान नियत / सीमा नियत की गई थी उसका पालन विगत 02 दिवस मे करना सुनिश्चित करे अन्यथा कि स्थिति मे आपके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी इस दौरान थाना प्रभारी मोहन मालवीय एवं स्टॉप द्वारा पैदल भ्रमण कर अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए दुकानदारों को सख्त हिदायत दी।