एमपी बोर्ड 10th-12th का रिजल्ट तैयार, परिणाम ऐलान की डेट और वेबसाइट्स तय

एमपी बोर्ड 10th-12th का रिजल्ट तैयार, परिणाम ऐलान की डेट और वेबसाइट्स तय
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होने जा रहा है। स्टूडेंट्स को अब रिजल्ट के लिए बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा कक्षा 10वीं और 12वीं की कॉपियों के चेकिंग का काम पूरा होने के बाद एमपी बोर्ड ने रिजल्ट तैयार कर लिया है अब जल्द ही एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों के मुताबिक अब इसके लिए चंद घंटों का ही इंतजार करना होगा माध्यमिक शिक्षा मंडल के रिजल्ट और मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट निर्धारित की गई है।
रिजल्ट बनकर तैयार, तारीख भी तय
एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा इस साल 25 फरवरी से 29 मार्च के बीच हुई थी इसमें प्रदेश के करीबन 17 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था परीक्षा के बाद एमपी बोर्ड ने अभियान के रूप में कॉपी चेकिंग का काम शुरू किया था स्टूडेंट्स की 90 लाख कॉपी चैकिंग के लिए इस बार 40 लाख टीचर्स की ड्यूटी लगाई थी पहला चरण 15 मार्च को खत्म होने के बाद इसका दूसरा चरण 21 मार्च को शुरू किया गया।
मूल्यांकन कार्य 25 अप्रैल तक पूरा होना था, जिसे समय सीमा में ही पूरा कर लिया गया। कॉपी चेकिंग के बाद डाटा को मंडल के सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन अपलोड किया गया। इसके बाद डाटा को अंतिम रूप देकर रिजल्ट तैयार कर लिया गया है माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव कृष्ण देव त्रिपाठी के मुताबिक रिजल्ट की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जल्द ही इसकी तारीख का ऐलान होने जा रहा है।
10वीं-12वीं का रिजल्ट एक साथ
एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट इस बार भी एक साथ ही जारी किया जाएगा रिजल्ट को माध्यमिक शिक्षा मंडल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जारी किया जाएगा रिजल्ट प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा जारी किया जाएगा इस दौरान एमपी बोर्ड के अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे बोर्ड रिजल्ट जारी होने के साथ ही एमपी बोर्ड के अधिकृत वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresult.nic.in पर जाकर देख सकेंगे रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को वेबसाइट पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगी