गरोठ नगर में बड़ी धूम धाम से मनाया गया ईद मिलाउद्दीन नबी

गरोठ नगर में बड़ी धूम धाम से मनाया गया ईद मिलाउद्दीन नबी
गरोठ। नगर में बड़ी धूम धाम से मनाया गया ईद मिलाउद्दीन नबी हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर नगर को बड़ी साजो सजावट के साथ सजाया गया 12 दिन तक रंग बिरंगी लाइटों से गली मोहल्ले और मजीदे जगमगाती रही साथ ही नगर में मुस्लिम समुदाय द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया जुलूस के दौरान नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागतम किया गया एव अकीदत मंदो द्वारा जुलूस के दौरान चाकलेट बिस्किट पोहा नुकती पानी की व्यवस्था की गई जूल्स गरोठ जामा मस्जिद से शुरू होकर बस स्टेंड मजीद पहुंचा साथ ही एक जुलूस खड़ावदा रोड से हॉस्पिटल चौराहा होते हुए झांकी मक्का मदीना बाजे के साथ बस स्टेंड मजीद पहुंचा जहा से तीनो जुलूस एक साथ होकर इमली चौक माली मोहल्ला जामा मस्जिद चौक सदर बाजार गांधी चौक होते हुए पुनः बस स्टेंड मजीद पहुंचे जहा जुलूस का समापन हुवा पूरे जुलूस के दौरान मक्का मदीना की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही साथ ही नगर में आयोजन के दौरान मुल्क में अमन शांति और आपसी भाई चारे के लिए दुवाए की गई।