आलेख/ विचारमंदसौरमध्यप्रदेश

काबिल अफसर, जिंदादिल इंसान और रिश्तों को निभाने की पाठशाला का नाम है शेरसिंह भूरिया

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनने पर ढेर सारी बधाईयां शुभकामनाएं

इंदौर/रतलाम/मंदसौर- रतलाम अजाक डीएसपी श्री शेर सिंह भूरिया पदोन्नत होकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बन गए हैं , आपकी नव पदस्थापना एसपी एजेके रेंज इंदौर के रूप में हुई है , रतलाम पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह ने आपको कांधे पर पदोन्नति बैज (अशोक स्तम्भ) लगाकर बधाई शुभकामनाएं दी

उल्लेखनीय है कि श्री भूरिया का मालवा खासकर सीतामऊ से गहरा नाता रहा है , आप अपने पिता श्री रामसिंह जी भूरिया की पुलिस विभाग में ही मंदसौर जिले में पदस्थापना के दौरान यहीं पले-बढ़े, यहीं आपकी शिक्षा हुई और यहीं आपने पुलिस सेवा में जाने का सपना देखा , मध्य प्रदेश पुलिस में भर्ती होने पर आपने मंदसौर जिले में प्रथम पदस्थापना पाकर साताखेड़ी चौकी प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाला, इसके बाद सीतामऊ थाना प्रभारी और सीतामऊ एसडीओपी के रूप में भी अपने सेवाएं दी , शामगढ़ आगमन के दौरान भी पत्रकारों से सीधा संवाद रहा , आपका यह कार्यकाल बेहतर प्रशासक और कुशल कानून व्यवस्था के लिए याद किया जाता है , आपका अपराधियों में खौफ रहा , मगर जनमानस में लोकप्रिय रहे

अनेक युवा आपसे प्रेरणा पाकर पुलिस भर्ती की तैयारी की ओर बढ़े , कोरोना काल में आपने पूरे परिवार को साथ लेकर सेवा का जो अभिनव कार्य किया , वह हम सभी के सामने है , मंदसौर के बाद बदनावर और रतलाम के बाद अब आप आर्थिक राजधानी इंदौर में सेवाएं देने जा रहे हैं , आपके यशस्वी कार्यकाल की शुभकामनाएं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}