लव सागर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व भारतीय सैनिकों द्वारा किया गया

लव सागर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व भारतीय सैनिकों द्वारा किया गया
सीतामऊ । लदुना में आयोजित लव सागर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व भारतीय सैनिकों द्वारा किया गया। जिसकी थीम भारतीय जवानों के सम्मान में “आॅपरेशन सिंदूर” रखी गई। इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को श्रद्धांजलि देना है।
समिति के सदस्य एवं लदुना क्रिकेट के संरक्षक श्री वीरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि लदुना में स्थित लव सागर झील की भौगोलिक महत्ता को देखते हुए इस ट्रॉफी का नामकरण किया गया है। समिति हर वर्ष कुछ नए प्रयास करती है; इस बार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए प्रत्येक मैच के “मैन आॅफ द मैच” को एक पौधा भेंट किया जाएगा। यह पहल स्वर्गीय प्रहलाद सिंह जी झाला की स्मृति में की जा रही है, जिनके हाथों से इस आयोजन का प्रथम उद्घाटन हुआ था।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में 1971 के युद्ध विजेता एवं पूर्व सैनिक महावीर जी परसाई (सीतामऊ इकाई), रणजीत सिंह जी (वरिष्ठ), बदर सिंह जादौन, आकाश जी द्विवेदी, और महेश राठौर उपस्थित थे। सभी पूर्व भारतीय सैनिकों की उपस्थिति ने समारोह को गौरवान्वित किया। अभिवादन श्री दुर्गेश असलिया द्वारा किया गया।
लव सागर ट्रॉफी न केवल खेल भावना को बढ़ावा देती है, बल्कि देशभक्ति और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी प्रोत्साहित करती है। यह आयोजन युवाओं में देशभक्ति, पर्यावरण संरक्षण और अनुशासन की भावना को जागृत करने का एक प्रयास है।