समाचार मध्यप्रदेश नीमच 27 मई 2025 मंगलवार

///////////////////////////////////\
– कीर समाज की मीरा मॉ दरबार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

पाँच दिवसीय आयोजन के तहत आज आज प्रतिभा सम्मान समारोह व कल होगी महाप्रसादीं
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलालजी के उपस्थित होने की पूर्ण संभावना, साथ में उपस्थित रहेंगे विभिन्न जनप्रतिनिधि
नीमच जिले से पहुंचेंगे सैकड़ो भक्तजन
नीमच। कीर समाज की साध्वी रहीं समाज की आराध्य देवी मां मीरा मॉ दरबार की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन पारोली की स्थानीय आयोजन समिति द्वारा समाजजनों के सहयोग से 24 मई 2025 सें मीरा नगर पारोली, तहसील कोटड़ी, जिला भीलवाड़ा ( राजस्थान) में प्रारंभ हुआ। जिसका समापन 28 मई को होगा। पाँच दिवसीस आयोजन के तहत विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ ही सांस्कृतिक आयोजन भी आयोजित किये जा रहे है। पाँच दिवसीय मेले का भी आयोजन है। देशभर में निवासरत कीर समाजजनों के लिये आराध्य देवी स्वरूपा मॉ मीरा दरबार के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में देशभर से समाजबंधू पहुंच रहे है वहीं नीमच जिले से मध्यप्रदेश कीर समाज के उपाध्यक्ष भँवरलाल कीर मोरवन अपनी धर्मपत्नी के साथ व बंशीलाल कीर मोरवन ने वहां पहुंच कलश की बोली में भाग लेकर नीमच जिले का नाम गौरवांवित किया।
उक्त जानकारी देते हुए कीर युवा महासभा नीमच के जिलाध्यक्ष मनोहर कीर मोरवन व संरक्षक बापूलाल कीर रावतपुरा व श्यामलाल कीर कीरपुराखुर्द ने जानकारी देते हुए बताया कि कौर संत शिरोमणि मीरा मां दरबार के यज्ञ शाला के कलश की बोली मोरवन जिला- नीमच के श्री राम टेन्ट हाउस के संचालक भँवरलाल कीर पुत्र प्याराजी कीर मोरवन के द्वारा 31000 रूपयें इकत्तीस हजार रूपये की लगाई। उनके द्वारा अधिकतम बोली लगाई गई। यज्ञ शाला कलश की बोली भँवरलाल कीर मोरवन के नाम रही।
इसी तरह नवनिर्मित मंदिर पर कलश की बोली एक लाख इक्कावन हजार बंशीलाल कीर मोरवन, जिला-नीमच ने लगाई थी जिसके बाद बढ़कर 1,56,551 रू घीसुलाल पुत्र भागुताजी कीर केसरपुरा वाले ने लगाई। इसमें कलश स्थापना के पूर्व तक बड़कर और भी बोली लगाई जा सकती है।
5 दिवसीय कार्यक्रम के तहत वहां की आयोजन समिति द्वारा कलश यात्रा, भजन संध्या, कवि सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान समारोह, विशाल महाप्रसादी सहित अन्य कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम स्थल ने मेले का रूप ले लिया है। लाईटों की चकाचौंध के बीच आयोजन मूर्त रूप ले रहा है। बताया जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन 28 मई को विशाल महाप्रसादी और विशाल धार्मिक आयोजन में राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय भजनलालजी के आने की पूरी संभावना है उनके साथ कई मंत्री और विधायक व सांसद भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेंगे और समाजजनों का उत्साहवर्धन करेंगे। वहीं कार्यक्रम में अखिल भारतीय हरिवंशीय कीर समाज पुष्कर कमेटी के अध्यक्ष एवं संरक्षक कीकाराम कीर सिरोही, कीर समाज के प्रथम आईपीएस श्रीमान जितेंद्र प्रसाद जी कीर, कीर समाज राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल कीर चित्तौड़गढ़ एवं संत शिरोमणि मां मीरा दरबार कमेटी के अध्यक्ष श्रीमान भोजाराम जी कीर बागूदार, समाज के वरिष्ठ श्रीमान राम प्रसाद जी कीर हिंगतडा, समाजे के वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ शिक्षाविद, अन्य सभी विभागों के अधिकारी एवं समाजसेवी महानुभाव, समाज के भामाशाह आदि उपस्थित होकर धर्म लाभ लेंगे। कार्यक्रम का हिस्सा बनने हेतु नीमच जिले बड़ी संख्या में समाजबंधु 28 को पारोली पहुंचेंगे।
===============
श्रीमद भगवत गीता जीवन में समस्याओं के समाधान की राह दिखाती है- श्री विजेन्द्र कृष्णदास प्रभुजी
कलेक्टोरेट में तनाव प्रबंधन कार्यशाला सम्पन्न
नीमच 26 मई 2025, कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष नीमच में सोमवार को ईस्कान उज्जैन के अध्यक्ष श्री विजेन्द्र कृष्ण दास प्रभुजी ने तनाव प्रबंधन सत्र में अधिकारी कर्मचारियों को श्री भगवत गीता का उदाहरण देकर उन्हें जीवन में उतार कर, जीवन को आन्नदित बनाने के उपायों के बारे में बताया। उन्होने कहा, कि काम, क्रोध, सबसे बड़े शत्रु है। भगवत गीता हमारे जीवन की समस्याओं के समाधान की राह दिखाती है। उन्होने तनाव प्रबंधन के उपायो पर विस्तार से बताया।
इस मौके पर श्री शंकरशन दास प्रभुजी उज्जैन, श्री रघुनाथ प्रसाद दास प्रभुजी, ईस्कॉन नीमच भी उपस्थित थे।
एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ एवं संयुक्त कलेक्टर डॉ.ममता खेड़े, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना ने मुख्य वक्ता श्री विजेन्द्र कृष्ण दास प्रभुजी एवं श्री रघुनाथ प्रसाद दास जी एवं शंकरशन दास प्रभुजी को पुष्पगुच्छ भेटकर स्वागत किया।इस तनाव प्रबंधन कार्यशाला में कलेक्टर स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यशाला में प्रतिभागियों के प्रश्नों और जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।
============
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से महिलाओं को उचित खानपान में मिली काफी मदद
नीमच 26 मई 2025, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत शासन से मिल रही 6 हजार रूपये की मदद महिलाओं, माया धनगर, ममता मेघवाल, रीना पाटीदार आदि अनेक महिलाओं के उचित खानपान और स्वास्थ्य, देखभाल में काफी मददगार साबित हुई है।
नीमच जिले के ग्राम ढाबा की श्रीमती माया धनगर कहती है, कि प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना से मिली 6 हजार रूपये की राशि उन्हें गर्भावस्था और प्रसव के बाद अपने स्वयं की स्वास्थ्य देखभाल एवं उचित खानपान में काफी मददगार साबित हुई है। माया ने अपने गांव की आंगनवाड़ी केंद्र पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पंजीयन करवाया। इससे उसे गर्भावस्था एवं प्रसव के बाद बहुत मदद मिली है।
नीमच सिटी वार्ड नम्बर-2 निवासी श्रीमती ममता मेघवाल की भी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसके पति मकानों में पुताई का काम करते है। वह चिंतित थी, कि बच्चें के जन्म के बाद उसका व बच्चें का खर्च कैसे पूरा कर पाएगी। ममता ने प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना में अपना पंजीयन करवाया और 20 अक्टूबर 2022 को बालिका को जन्म दिया। प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत ममता को एक मुश्त 6 हजार रूपये की राशि मिली। इस राशि से ममता ने आवश्यक दवाईयां, पोषण आहार तथा स्वयं व बच्चें के लिये खर्च, आवश्यक सामग्री खरीदी। ममता व उसकी बेटी दोनों स्वस्थ्य है।
ममता का कहना है, कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना गरीब व जरूरतमंद महिलाओं के लिए वरदान है। ममता इस योजना के तहत मिली मदद के लिए भारत सरकार व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त कर रही है।
नीमच जिले के जीरन के वार्ड नम्बर-3 निवासी श्रीमती रीना पाटीदार को भी प्रधामंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती होने पर क्रमश: 3 हजार व 2 हजार, दो किश्तों में कुल पांच हजार की आर्थिक सहायता मिली है। इससे उसे काफी मदद मिली है। रीना इस योजना से मिले लाभ के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त कर रही है।
===============
जमुनिया कलां में नवीन ग्रीड का भूमिपूजन
1.5 करोड़ की लागत से बनेगा जमुनिया कलां में नवीन एमव्हीए क्षमता का उपकेंद्र 19 लाख के नवीन भवन का लोकार्पण भी किया
नीमच 26 मई 2025, ग्राम जमुनिया कलां में सांसद श्री सुधीर गुप्ता , विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, श्रीमती वंदना खंडेलवाल,जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा मदनलाल धनगर, श्री किशोर दास बैरागी, सरपंच प्रतिनिधि श्री विनोद जायसवाल की उपस्थिति में शनिवार को ग्रिड का भूमि पूजन किया गया।
इस उपकेंद्र के निर्माण से जमुनिया कलां सहित आसपास के 5 गांवों को सही वोल्टेज एवं निर्बाध आपूर्ति मिलेगी साथ ही नीमच शहर के बस स्टैंड ग्रिड का लोड भी कम होगा जिससे शहर के उपभोक्ताओं को भी निर्बाध आपूर्ति और ओवरलोडिंग से निजात मिल सकेगी।
इसके साथ ही नीमच ग्रामीण द्वितीय वितरण केन्द्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया गया। जिसमें सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, श्रीमती वंदना खंडेलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति स्वाति गौरव चोपड़ा, श्री मोहनसिंह राणावत, श्री दारासिंह यादव सहित जनप्रतिनिधि, विद्युत उपभोक्ता एवं विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। यह जानकारी अधीक्षण यंत्री म.प्र.प.क्षे.विद्युत वितरण कंपनी नीमच ने दी।
=============
जिला प्रशासन द्वारा जिले में आज से चार दिवसीय ईकेवायसी महाअभियान प्रारंभ
प्रथम महाअभियान में की गई 33 हजार 877 हितग्राहियों की ईकेवायसी
नीमच 26 मई 2025, जिला प्रशासन द्वारा जिले में आज 27 से 30 मई 2025 तक विभिन्न प्रकार की ईकेवायसी करने के लिए कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार विशेष महाअभियान आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत समग्र, खाद्य, आधार, आर.ओ.आर., ईकेवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री का शतप्रतिशत कार्य किया जावेगा।
जिले में प्रशासन द्वारा ईकेवायसी के लिए 14 से 17 मई तक चलाए गये प्रथम ईकेवायसी महाअभियान में कुल 33 हजार 877 हितग्राहियों की ईकेवायसी की गई थी। इनमें जावद उपखण्ड क्षेत्र में 11 हजार 166 ईकेवायसी, मनासा क्षेत्र में 11 हजर 886 एवं नीमच उपखण्ड क्षेत्र में 10 हजार 825 हितग्राहियों की ईकेवायसी की गई थी।
प्रथम ईकेवायसी महाअभियान के बाद भी शेष रहे हितग्राहियों के ईकेवायसी करने के लिए जिले में 27 मई से 30 मई तक चार दिवसीय ईकेवायसी महाअभियान आयोजित किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने इस महाअभियान में राजस्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित सभी विभागों के ग्राम स्तरीय अमले को घर-घर संपर्क कर, विशेष शिविर आयोजित कर शेष रहे हितग्राहियों की शतप्रतिशत ईकेवायसी करवाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने जनपद सीईओ एवं सभी सीएमओ को ईकेवायसी महाअभियान की प्रतिदिन निरंतर मॉनीटरिंग व समीक्षा करने के निर्देश दिए है। उन्होने एसडीएम को भी अभियान की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है।
=================