समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 27 मई 2025 मंगलवार

////////////////////////////////////////////////
निर्मला देवी ने श्मशान घाट में 16 वर्षों से सेवा देकर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मिसाल कायम की
महिला के साहस, समर्पण व प्रेरणा की मिसाल पेश की
निर्मला देवी मुक्तिधाम में हजारों अंतिम संस्कार करवा चुकी है
मंदसौर 26 मई 25/ मंदसौर जिले की रहने वाली निर्मला देवी ने महिला के साहस, समर्पण व प्रेरणा की मिसाल पेश की है। निर्मला देवी मुक्तिधाम में अब तक हजारों अंतिम संस्कार करवा चुकी है। नारी तू नारायणी, शास्त्रों में उल्लिखित इन शब्दों को मंदसौर शहर की महिला अपने साहस, समर्पण व प्रेरणा से चरितार्थ कर रही है। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में हम आपको ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे है।जिन्होंने ओरो के लिए भी एक मिसाल कायम की है। निर्मला देवी नाम की महिला जो निस्वार्थ भाव से करीब 15 साल से अधिक मुक्तिधाम में अपनी सेवाए दे रही है। एक और कई जगह महिलाए अंतिम संस्कार में जाती तक नहीं है। वही शहर की निर्मला देवी करीब 15 सालों से अधिक सालों से मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार करवा रही है। अंतिम क्रिया के लिए लकड़ी जमाना, राख समेटना सहित अन्य कार्य इनका नियमित काम है।
निर्मला देवी मुक्तिधाम में हजारों अंतिम संस्कार करवा चुकी है, कोरोना काल के समय भी निर्मला देवी अपनी जान की परवाह न करते हुए, बड़ी संख्या में शव को जलने की व्यवस्था को देखा। मंदसौर के गौरव दिवस पर मंदसौर के गौरव से सम्मानित किया गया है। इनके दो बेटों में से एक की कोरोना में व दूसरे की करीब 2 साल पहले मृत्यु हो चुकी है। ये श्मशान घाट में सेवाए दे रही है। पूर्व में कार्यरत व्यक्ति के साथ वे यहा काम करने लगी और ऐसे करते करते यही कार्यरत रही। 15-16 सालों से समाजसेवा कर रही है।
निर्मला देवी मंदसौर के मुक्ति धाम में कई समय से अपनी सेवाए निस्वार्थ भाव से दे रही है और इनके इस सेवा भाव के लिए और इनके काम के प्रति निष्ठा एवं सेवाभाव हेतु इन्हें मंदसौर के गौरव दिवस पर सम्मानित भी किया गया। 8 मार्च को महिला दिवस के दिवस के अवसर पर भी सम्मानित किया जावेगा। विभिन्न व्यवसायों में विभिन्न क्षेत्र में महिलाओ द्वारा विभिन प्रकार से योगदान किया जाता है परंतु निर्मला देवी के योगदान और सेवा सबसे अलग है। मुक्तिधाम जैसी जगह पर इन्होंने निस्वार्थ भावनाओं से विगत कई वर्षों से ये कार्य कर रही है। और समाज के प्रति अपना योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण तरीके से दे रही है। इनसे प्रेरणा लेकर समाज की अन्य महिलाएं भी सशक्त हो रही है।
=================
आर्ट ऑफ लिविंग का छः दिवसीय हैप्पीनेस कोर्स का हुआ समापन
मंदसौर । द आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था व्यक्ति विकास केंद्र का छह दिवसीय हैप्पीनेस कोर्स का समापन रविवार को हुआ। इस हैप्पीनेस कोर्स के माध्यम से तनाव मुक्त मन ,हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान साथ ही कोई भी भय या फिर डिप्रेशन अगर हो तो वह सुदर्शन क्रिया के माध्यम से पूर्णतः बाहर निकल जाता है एवं व्यक्ति अपने अस्तित्व के स्तर को पहचान सकता है।
यह कोर्स आर्ट ऑफ लिविंग के टीचर कमलेश कोठारी ने संपन्न कराया। इस कोर्स में वालंटियर के रूप में श्याम भावसार, अंकित सोनी, यतींद्र जोशी, सूरज भाटी, सोनाली गुर्जर एवं आर्ट ऑफ लिविंग के वॉलंटर मौजूद रहे। यह जानकारी मीडिया कोऑर्डिनेटर अंकित सोनी ने दी।
=================
आगामी तीन दिवस में अभियान चला कर सीमांकन के मामलों का त्वरित निराकरण करें : अपर कलेक्टर
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 26 मई 25/ साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीमांकन के जितने भी लंबित प्रकरण है। उनका तुरंत निराकरण करें। इसके लिए आगामी तीन दिवस में विशेष अभियान चलाएं तथा जितने भी लंबित सीमांकन है, उनका सीमांकन करके कार्य पूर्ण करे और शिकायतों का निराकरण करें। सीमांकन के दौरान अगर नक्शे में त्रुटि है तो, तुरंत त्रुटि सुधार करें। सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत जितने भी लंबित शिकायत हैं, उन शिकायतों का भी अभियान मोड में कार्य करके शिकायतों का निराकरण करें। सभी विभाग प्रमुख विभागों में स्थानांतरण से संबंधित जितने भी आवेदन है, उन सभी आवेदनों का प्रस्ताव बनाकर तुरंत प्रेषित करें। जिला आपूर्ति अधिकारी जितने भी समग्र ईकेवाईसी से बची है वह 31 जुलाई तक पूर्ण करें। जिले में 9 लाख 98 हजार 486 में से 9 लाख 573 हितग्राहियों की ई केवाईसी हो चुकी है, शेष 97 हजार 913 हितग्राहियों की ई केवाईसी पूर्ण करे। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।
=========
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पुर्व योगाभ्यास सत्र का आयोजन हुआ
मंदसौर 26 मई 25/ आयुष विभाग जिला अधिकारी डॉ कमलेश धनोतिया द्वारा बताया गया की मन्दसौर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों एवं प्रचार प्रसार के संबंध में आयुष विभाग और दशपुर योग संस्थान के संयुक्त तत्वाधान मे मंदसौर के नूतन स्टेडियम परिसर में सुबह 06.30 से 08 बजे तक योगाभ्यास सत्र आयोजित किया गया। योग गुरु श्री सुरेंद्र जैन द्वारा अभ्यास सत्र में करीब 100 से अधिक योग साधकों को योगाभ्यास कराया गया। फोटो संलग्न
===============
ग्राम पंचायत छाजुखेड़ा में विधिक जागरूकता शिविर का सफल आयोजन

शिविर के दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती अपर्णा लोधी ने ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “न्याय सबका अधिकार है, और उसे प्राप्त करने के लिए आर्थिक या सामाजिक स्थिति बाधा नहीं बननी चाहिए।” उन्होंने निःशुल्क विधिक सहायता योजना, मध्यप्रदेश पीड़ित प्रतिकर योजना तथा महिलाओं के अधिकारों से संबंधित कानूनी प्रावधानों की सरल और प्रभावशाली तरीके से जानकारी दी। इसके साथ ही, उन्होंने NALSA की टोल-फ्री हेल्पलाइन 15100 के माध्यम से तुरंत विधिक सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया भी विस्तार से समझाई, जिससे आम नागरिक अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिए जागरूक हो सकें।
अधिवक्ता (Assistant Legal Defense Counsel) डॉली मक्कड़ ने उपस्थित जनसमूह को दैनिक जीवन से जुड़े कानूनी पहलुओं पर उपयोगी जानकारी दी। उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से बताया कि कैसे छोटी-छोटी कानूनी जागरूकता से बड़े विवादों से बचा जा सकता है।
विदिशा सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता मोनिका वरुण ने बाल विवाह, बाल श्रम एवं बाल यौन शोषण जैसे संवेदनशील विषयों पर जानकारी देते हुए बताया कि ये केवल सामाजिक बुराइयां नहीं, बल्कि गंभीर कानूनी अपराध हैं। उन्होंने महिलाओं को ऐसे मामलों में सामने आकर न्याय प्रणाली से सहयोग लेने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत छाजुखेड़ा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बड़ी संख्या में महिला ग्रामीणजन शामिल रहीं। उपस्थित महिलाओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित विधिक योजनाओं से संबंधित पंपलेट्स का भी वितरण किया गया, जिससे वे घर जाकर भी जानकारी को पढ़ सकें और दूसरों को जागरूक कर सकें।
शिविर के आयोजन में पैरा लीगल वॉलेंटियर रामकुवर, दुर्गेश चंदेल एवं विधि छात्र सपनेश माली की भूमिका सराहनीय रही, जिन्होंने जनसमुदाय को बड़ी संख्या में सहभागी बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
==================
ग्राम पंचायत मुहम्मदपुरा/मैनपुरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती अपर्णा लोधी उपस्थित रहीं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को निःशुल्क विधिक सहायता योजना, मध्यप्रदेश पीड़ित प्रतिकर योजना एवं महिलाओं से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विधिक प्रावधानों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही, NALSA की टोल-फ्री हेल्पलाइन संख्या 15100 के माध्यम से मिलने वाली विधिक सहायता के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई।
उक्त कार्यक्रम में विदिशा सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता मोनिका वरुण भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने बाल विवाह, बाल श्रम तथा बाल यौन शोषण से संबंधित कानूनों की विस्तारपूर्वक जानकारी उपस्थित महिलाओं को दी एवं इस प्रकार के मामलों में जागरूकता एवं विधिक उपायों की महत्ता पर प्रकाश डाला।
शिविर में ग्राम पंचायत मैनपुरा की सरपंच श्रीमती चम्पा माली, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एवं बड़ी संख्या में महिला ग्रामीणजन उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में पैरा लीगल वॉलेंटियर श्री रामकुवर एवं ग्राम सरपंच श्रीमती चंपा माली एवं विधि छात्र सपनेश माली की विशेष भूमिका रही। फोटो संलग्न
गांधीसागर जल विद्युत् गृह, भानपुरा जिला मन्दसौर के लिए सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों की भर्ती
मंदसौर 26 मई 25 / जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया की मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कम्पनी, गांधीसागर, तहसील भानपुरा, जिला मंदसौर (म.प्र.) में सुरक्षा हेतु डीजीआर रेट पर सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों (गनमेन) सुरक्षा कर्मियों की आवश्यकता है। सशस्त्र (गनमेन) / सुरक्षा कर्मियों पद के लिए इच्छुक पूर्व सैनिक निम्नलिखित दस्तावेजो (मूल एवं तीन फोटो कॉपी) के साथ यथाशीघ्र जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर में किसी भी कार्य दिवस (सोमवार से शुक्रवार) में उपस्थित होकर जमा कराये ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके।
सेवा निवृत्ति पुस्तिका, पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ ), जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा जारी, आधार कार्ड, भूतपूर्व सैनिक का पहचान पत्र, बैंक पासबुक, पेन कार्ड, शस्त्र लाइसेंस, नवीनताम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (तीन), नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र (सेवा निवृत्ति उपरांत जिस संस्था में पहले कार्यरत थे), समग्र परिवार आई डी। सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों की भर्ती के लिए शस्त्र लाईसेंस धारक पूर्व सैनिक को वरीयता दी जायेगी
सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों / की भर्ती के लिए अधिक जानकारी के लिए में किसी भी कार्य दिवस (सोमवार से शुक्रवार) में कार्यालय के फ़ोन नं. 07422-299117 पर संपर्क करे।
==================
जिले में 28 मई से 27 जुन तक होगा बकरी एवं भेड़ में पीपीआर बीमारी का टीकाकरण
मंदसौर 26 मई 25 / उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा बताया गया कि पीपीआर बकरी एवं भेड़ में होने वाली एक विषाणु जनित बीमारी है जो कि पेरामिक्सो वायरस द्वारा फैलती है। इसलिए इसे बकरियों की महामारी या बकरी प्लेग भी कहा जाता है। यह बीमारी हवा के माध्यम से एक पशु से दूसरे पशु में फैलती है। इस बीमारी में मृत्युदर 50-80 प्रतिशत है।
लक्षणः- तेज बुखार, मुँह में दुर्गध आना, होंठो में सुजन एवं छाले, आँख एवं नाक से चिपचिपा स्त्राव आँख खोलने एवं सास लेने में कठिनाई होती है, दस्त, कभी कभी दस्त में रक्त आता है, निमोनिया, गर्भपात।
पी पी आर बीमारी के बचाव हेतु टीकाकरण ही प्रभावी उपचार है। जिले में 28 मई 2025 से 27 जुन 2025 तक बकरी एवं भेड़ में पी पी आर बीमारी का टीकाकरण किया जायेगा अतः पशुपालको से अनुरोध है कि निकटस्थ पशु चिकित्सा संस्था से सपर्क करके अपने 3 माह के उपर के पशुओं में टीकाकरण करवायें।
============
आकाशीय बिजली से संभावित दुर्घटनाओं से स्वयं को बचाये
बचाव के दिशा-निर्देशों का करें पालन
मंदसौर 26 मई 25/ आकाशीय बिजली (वज्रपात) से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों का पालन कर आकाशीय बिजली (वज्रपात) से सुरक्षा और बचाव किया जा सकता है।
आकाशीय बिजली (वज्रपात) से आउटडोर (घर के बाहर) बाहरी गतिविधियों में शामिल लोग जैसे खेतों, औद्योगिक स्थानों, निर्माण और सामग्री हैंडलिंग वाले स्थलों पर काम करने वाले लोग सर्वाधिक संवेदनशील होते हैं। आकाशीय बिजली किसी भी समय गिर सकती है। यह मानसून के पहले जून-जुलाई में अधिक होती है। दोपहर और सायंकाल के बीच वज्रपात की घटनाएं सर्वाधिक देखी जाती हैं।
ऊंची नुकीली संरचनाओं, पेड़ों पर आकाशीय बिजली गिरने की अधिक संभावना होती है। ऐसे स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है। जारी निर्देश में कहा गया है कि धातु का मचान, धातु के उपकरण, पानी के पाइप या प्लम्बिंग, बिजली का संचालन करने वाली सामग्री अथवा सतहों के संपर्क से बचें। ऊंची अधोसंरचनाएं, पहाड़ी टेकरी, बिजली के खंभे, टेलीफोन के खंभे, ऊंचा पेड़, छत, मचान, धातु की सीढ़ी, बड़े मशीन जैसे बुलडोजर, क्रेन और ट्रेक्टर जैसे वाहनों से दूर रहें। विस्फोट संभावित क्षेत्रों तथा उद्योग स्थलों से तत्काल सुरक्षित स्थल की ओर प्रस्थान करें। धातुयुक्त वाहनों से विद्युत प्रवाह संभावित होने के कारण तुरंत सुरक्षित स्थलों की ओर जाएं। सड़क पर होने पर तुरंत किसी भवन के अंदर शरण लें। आकाशीय बिजली के गर्जन सुनाई देने के बाद कम से कम 30 मिनट तक सुरक्षित स्थान पर बने रहें।
सुरक्षित संरचना, घर, कार्यस्थल पर सुरक्षात्मक अपनाये
बिजली एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के संपर्क से दूरी बनाए रखें। इन्हें पावर प्लग से पृथक करें। बिजली का प्रवाह किसी भी दीवार, फर्श, इलेक्ट्रिकल सिस्टम, रेडियो और टेलीविजन रिसेप्शन सिस्टम तारों के माध्यम से हो सकता है। घर, कार्यालय में अर्थिंग सुनिश्चित करें। खुले हुए खिड़की, दरवाजे, धातु के पाइप इत्यादि के पास खड़े नहीं रहें। पानी के धातु पाइप से बिजली प्रवाहित हो सकती है।
=================
बोर्ड कक्षा-10 और 12वीं की द्वितीय परीक्षा की तैयारी के लिये विशेष कक्षाओं का संचालन
लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किये निर्देश
मंदसौर 26 मई 25 / लोक शिक्षण संचालनालय ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा-10वीं और 12वीं की द्वितीय परीक्षा की तैयारी के लिये विशेष कक्षाओं के संचालन का निर्णय लिया है। इसके लिये संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी और समस्त प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल को पत्र लिखकर निर्देश जारी किये गये हैं। स्कूल शिक्षा विभाग का प्रयास है कि द्वितीय बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अधिक से अधिक संख्या में उत्तीर्ण होकर अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकें। प्रदेश में कक्षा-10वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत उत्तीर्ण विद्यार्थियों की द्वितीय बोर्ड परीक्षाएँ 17 जून से प्रारंभ होंगी। इस परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के साथ-साथ श्रेणी सुधार के लिये विद्यार्थियों द्वारा आवेदन किये जा रहे हैं। ग्रीष्म अवकाश के दौरान विद्यालय प्राचार्य राज्य स्तर से उपलब्ध करायी गयी अध्ययन सामग्री को विद्यार्थियों के व्हाट्सअप ग्रुप पर साझा करेंगे। इसी के साथ प्राचार्य विद्यार्थियों की प्रगति की समीक्षा कर उनके कठिन बिन्दुओं के संबंध में विषय शिक्षकों के साथ साझा कर विद्यालय स्तर पर कार्य-योजना बनायेंगे। प्रदेश में शासकीय विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश के बाद 2 जून से 14 जून के मध्य उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिये शालाओं में प्रात: 10:30 बजे से कक्षाएँ संचालित होंगी। विद्यार्थियों को गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, हिन्दी और संस्कृत विषय की अध्ययन सामग्री प्रति सप्ताह जून माह में 2, 6 और 14 जून को विमर्श पोर्टल पर प्रसारित की जायेगी। शासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों से कहा गया है कि वे विषय शिक्षकों को अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के सम्पर्क में रहने को कहें। इसी के साथ उनकी शैक्षणिक प्रगति का निरंतर मूल्यांकन करें।
नोडल अधिकारी बनायें
जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक को विशेष कक्षाओं के विधिवत संचालन के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाये। द्वितीय परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों में परीक्षा के तनाव को कम करने के लिये विद्यार्थियों से सतत चर्चा करने के लिये कहा गया है। विद्यार्थियों को विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध टिप्स एण्ड ट्रिक्स के वीडियो दिखाये जायें। माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड में हेल्पलाइन नम्बर 18002330175 बनाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी से द्वितीय बोर्ड परीक्षा की उनके जिले में लगायी जा रही कक्षाओं की मॉनीटरिंग करने के लिये भी कहा गया है।
=============