फिल्टर प्लांट का पानी मलिन बस्ती में छोड़ने से रहवासियों को आई परेशानी

गंदगी ओर बदबू से परेशान मलिन बस्ती के रहवासी
मल्हारगढ(गोपाल मालेचा) जैसा नाम वैसा ही काम , मल्हारगढ गंदगी से परेशान मलिन बस्ती रहवासी, पूरे नगर को शुद्ध फ़िल्टर पानी पिलाने के बाद निकलने वाला कीचड़ मलिन बस्ती में छोड़ दिया जाता है जिसकी बदबू से रहवासी काफी परेशान है वही कीचड़ की वजह से आने जाने में भी काफी परेशानी हो रही है ।रहवासियों का कहना है आये दिन यही स्थिति रहती है हम गरीब लोग है हमारी कोन सुने ।जानकारी के अनुसार मल्हारगढ नगर को पीने का पानी सप्लाई करने वाला फ़िल्टर प्लांट की सफाई के दौरान निकलने वाली गन्दगी को पास ही स्थित मलिन बस्ती में छोड़ दिया जाता है । जिसकी बदबू से 104 परिवार के सदस्य बुरी तरह से परेशान हो गए । वही सड़क पर पार करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । पूरे मामले की जानकारी रहवासियों ने को दी । मौके पर तो स्थिति काफी गंभीर और चिंताजनक थी ।
रहवासियों ने बताया कि आये दिन फ़िल्टर प्लांट की सफाई की जाती है तो हमारी परेशानी बड़ जाती है हमने कई बार नगर परिषद को शिकायत भी की है लेकिन हम गरीबो की कोई सुनता नही है । फ़िल्टर प्लांट की गंदगी भी के पीने के पानी के नल के आसपास तक फैल जाती है ऐसा ही गंदा पानी हमे पीना पड़ता है । ये स्थिति 3 से 4 दिन तक रहती है तब तक हम यू ही परेशान रहते है ।
मामले को लेकर नगर परिषद के सीएमओ राजेश गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी नही है में दिखवाता हु ।



