नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपीगंज में सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण

नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपीगंज में सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण
गोरखपुर पीपीगंज नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. राजेश झा ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दवा स्टोर, डिलीवरी प्वाइंट और लैब की गहन जांच की, साथ ही केंद्र की साफ-सफाई का जायजा लिया। डॉ. झा ने स्वास्थ्य कर्मियों को स्वच्छता बनाए रखने और बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।डॉ. झा ने बताया कि डिलीवरी प्वाइंट जल्द शुरू किया जाएगा, जिससे मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। स्थानीय निवासी आसमा ने कहा, “अगर डिलीवरी प्वाइंट की सुविधा यहीं मिल जाए, तो कैंपियरगंज या निजी अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे समय और धन की बचत होगी।”वार्ड नंबर 6 के सभासद प्रतिनिधि अत्ताउल्लाह ने कहा, “सीएमओ के इस दौरे से महिला मरीजों में उम्मीद जगी है कि डिलीवरी प्वाइंट जल्द शुरू होगा। इससे स्थानीय महिलाओं को 12 किलोमीटर दूर कैंपियरगंज या निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें समय पर इलाज मिल सकेगा।”निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी डॉ. रमेश शुक्ला, फार्मासिस्ट रेनू चौहान, दिनेश चौरसिया, जया चौधरी, दीपक चौधरी, शोभा चौधरी ,जीतई व कर्मचारी मौजूद रहे।