
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
पिपलोदा तहसीलअध्यक्ष नागेश्वर कुमावत जडवासा को मनोनीत किया गया
ढोढर। रतलाम जिले से सहायक पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष श्री तस्लीम शाह उपाध्यक्ष छोटेलाल डोडियार कोषाध्यक्ष गोपाल वरतीया संगठन मंत्री बापूलाल गणावा व्यवस्थापक श्याम डोडियार महामंत्री उमेश गेहलोत बाजना तहसील से अध्यक्ष पप्पू दामा सचिव प्रकाश खराड़ी उपस्थित में कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें पिपलौदा में अध्यक्ष नागेश्वर कुमावत उपाध्यक्ष अरविंद राठौड़ सचिव अशोक राठौड़ कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा को बनाया गया और संगठन को सभी की सर्व सहमति से मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया ।