रतलाम के सरकारी अस्पताल से चार माह की बच्ची चुराकर इंदौर ला रही महिला को रेलवे पुलिस ने पकड़ा
रतलाम के सरकारी अस्पताल से चार माह की बच्ची चुराकर इंदौर ला रही महिला को रेलवे पुलिस ने पकड़ा.
इंदौर के खजराना क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय तरन्नूब बी पति मेहफूज अंसारी रतलाम के जिला अस्पताल रिक्शा में बैठकर तो अकेली जाती है, लेकिन जब 10 मिनट बाद बाहर निकलती है तो उसके हाथ में एक चार माह की बच्ची होती है… जब ऑटो ड्राइवर को शक हुआ तो उसने रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सूचना दी… पुलिस ने भी तत्परता दिखाई और उसे पकड़ लिया… खबरों के अनुसार, मामला रतलाम के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र का है… मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी बताते हैं कि ऑटो चालक की सूचना पर उक्त बच्ची चोर महिला को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर चार से पकड़ा गया है, जो इंदौर भाग रही थी… जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई… इधर, इंदौर की इस महिला पर बच्ची की माँ ने भी प्रकरण दर्ज कराया है..!