मप्र के 55 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी, कई जगहों पर चलेगी तेज हवाएं,25 से नवतपा शुरू

मप्र के 55 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी, कई जगहों पर चलेगी तेज हवाएं, 25 से नवतपा शुरू
सीहोर, राजगढ़, नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।
यहां हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने की चेतावनी जारी की गई है।
हवा के झोंकों के साथ बारिश की चेतावनी –
भोपाल, विदिशा, रायसेन, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुर कला, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर और देवास जिलों में भी हवा के झोंके के साथ पानी गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
25 मई से नौतपा शुरु –
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस बार नौतपा भी ठंडा रह सकता है। 25 मई से दो जून तक रहने वाला नौतपा का दौर बारिश, आंधी और तूफान के कारण कम तपेगा। दरअसल, 27 मई को बंगाल की खाड़ी में भी कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है, जिसके प्रभाव से प्रदेश में कई क्षेत्रों में मानसून पूर्व की अच्छी वर्षा होने के भी आसार हैं।