कोटा चोमहेल ट्रैन को उज्जैन तक बढ़ाया जाएगा- जीएम जबलपुर जोन

कोटा चोमहेल ट्रैन को उज्जैन तक बढ़ाया जाएगा- जीएम जबलपुर जोन
कोटा- पश्चिम-मध्य रेलवे सलाहकार समिति (जेडआरयूसीसी) की बैठक शुक्रवार को जबलपुर मुख्यालय में आयोजित हुई। महाप्रबंधक (जीएम) शोभना बंधोपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कोटा, भोपाल और जबलपुर मंडल के 27 सदस्यों तथा पाच सांसद प्रतिनिधि सहित कुल 32 मेंबर शामिल हुए। इनमें कोटा मंडल के तीन सदस्य भी शामिल थे।
बैठक में जानकारी देते हुए जीएम. शोभना ने कहा कि कोटा-चोमहेला ट्रेन को उज्जैन तक बढ़ाया जाएगा। पश्चिम रेलवे द्वारा इसकी स्वीकृति जारी कर दी गई है। इस ट्रेन के उज्जैन तक चलने से कोटा’नागदा ट्रेन को रतलाम तक बढ़ाने की जरूरत नहीं रह जाएगी। इसके अलावा कोटा-पुणे ट्रेन को अखिल भारतीय समय सारणी समिति की बैठक में शामिल करने के लिए भेजा गया है।समिति में चर्चा के बाद रेलवे बोर्ड की अनुमति से इस ट्रेन का संचालन भी किया जाएगा। कोटा-नागदा को रतलाम तक बढ़ाने का रेलवे का फिलहाल कोई विचार नही है।