पीपीगंज थाना समाधान दिवस मे आये 12 में से 5 शिकायतों का हुआ निस्तारण

पीपीगंज थाना समाधान दिवस मे आये 12 में से 5 शिकायतों का हुआ निस्तारण
गोरखपुर पीपीगंज थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में कुल 12 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से एक पुलिस विभाग से संबंधित थी। इनमें से 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। यह आयोजन कैंपियरगंज तहसीलदार नरेंद्र कुमार और थाना प्रभारी प्रभु दयाल सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। तहसीलदार नरेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायतों के समाधान के लिए त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की गई, जिससे निस्तारण कार्य सफल रहा। समाधान दिवस में राजस्व निरीक्षक अरविंद यादव, अर्जुन प्रसाद, अजय गुप्ता, लेखपाल सुधीर मिश्रा, शुभम तिवारी, अनिल भारती, मारकंडेश्वर, मोहित नायक, दिवाकर वर्मा, उप निरीक्षक अजीत यादव, गजेंद्र बहादुर सिंह, अनिकेत भारती, विकास मिश्रा सहित कई फरियादी उपस्थित रहे।