शामगढ़मंदसौर जिला
भाविप शामगढ़ के तत्वाधान में सत्र का प्रथम नेत्रदान हनुमंतिया में संपन्न

नेत्रदान के प्रति ग्रामीण क्षेत्र में आने लगी जागरूकता

नेत्र उत्सर्जन का कार्य परिषद के नेत्र चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित धनोतिया MD ने सफलतापूर्वक किया एवं नेत्र वाहन द्वारा गोमाबाई नेत्रालय नीमच भेजे गए जहां पर दो लोगों को नेत्र रोशनी प्राप्त होगी।
विदित है की परिषद का इस सत्र का यह प्रथम नेत्रदान था जो की शामगढ़ से 10 किलोमीटर दूर ग्राम हनुमंत्या में संपन्न हुआ भारत विकास परिषद अध्यक्ष महेश मांदलिया मुकेश दानगढ़ मुकेश पाटीदार सहित परिवारजन पाटीदार समाज के पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे भारत विकास परिषद ने परिवार का आभार व्यक्त किया एवं दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।