ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकाली

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकाली
नीमच -ऑपरेशन सिंदूर की सफलता एवं भारतीय सैनिकों के पराक्रम को नमन करने हेतु भारतीय जनता पार्टी कुशाभाऊ ठाकरे मंडल नीमच द्वारा 22 मई 2025गुरुवार को ग्राम पालसोड़ा से प्रात 9 बजे यात्रा का शुभारंभ किया गया ।तिरंगा यात्रा मे सभी वर्ग के लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ।ग्राम भंवरासा में क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार में यात्रा का स्वागत किया ।एवं यात्रा की अगवानी कर यात्रा में सम्मिलित हुए ।यात्रा पालसोडा, भंवरासा, हर्किया खाल चोराहा, भाटखेड़ा, जमुनिया कला, हिंगोरिया, सोनीयांना, ग्वाल देवलीया, राबडिया, कराडिया महाराज, रामनगर, हरनावदा,चीता खेड़ा ,दलपतपुरा होते हुए जीरन पहुंची जहां यात्रा का समापन हुआ ।यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।