सुवासरामंदसौर जिला
सुवासरा के ग्राम बसई में प्रशासन की अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही

*सुवासरा श्रेत्र के ग्राम बसई में हटाया अतिक्रमण*
————————
सत्यनारायण सूर्यवंशी
सुवासरा के ग्राम बसई में प्रशासन की अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही
सुवासरा के ग्राम बसई में प्रशासन की अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कि गई।बसई में आए दिन लगने वाले जाम एवं आवागमन भी प्रभावित होता था को लेकर प्रशासन द्वारा अधिकारियों की टीम गठित कर आज बसई मेन रोड पर स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने में अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ शिवानी गर्ग, एसडीओपी दिनेश प्रजापति, तहसीलदार मोहित सिनम, टी आई कमलेश प्रजापति, जनपद पंचायत सीईओ प्रभांशु सिंह, एवं अधिकारी व कर्मचारी वह मय पुलिस बल के जवानों का भरपूर योगदान रहा अतिक्रमण को हटाने में