समाचार मध्यप्रदेश नीमच 24 मई 2025 शनिवार

///////////////////////////
एक जिला एक औषधी उत्पाद अश्वगंधा पर विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 23 मई 2025, जिला आयुष अधिकारी नीमच डॉ.आशीष बोरना के निर्देशन में एक जिला एक औषधी उत्पाद अश्वगंधा के प्रचार-प्रसार, अभिसरण की विभागीय योजना एवं औषधी पौधों के कृषि संग्रहण, भंडारण, प्राथमिक संस्करण विपणन आदि विषयों पर आधारित एक दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को ग्राम पंचायत भवन दलपतपुरा ग्राम पंचायत भवन नलखेड़ा एवं ग्राम पंचायत भवन धामनिया में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण उद्यानिकी विभाग एवं आयुष विभाग नीमच के संयुक्त समन्वय से संपन्न हुआ। नीमच में उद्यानिकी विभाग के मास्टर ट्रेनर श्री संदीप कुमार प्रजापत ,श्री सुनील पाटीदार एवं आयुष विभाग नीमच से डॉ.बादर सिंह वास्केल,डॉ.पंकज कुमार पाटीदार , श्रीमती भावना माली,श्री जितेन्द्र खमोरिया,श्री सुरेश बुंदेला, डॉ.विवेक शर्मा, डॉ.मदनलाल पाटीदार ,श्री शैलेन्द्र पाटीदार तथा जावद में उद्यानिकी विभाग से श्री कमलेश चौहान,कुमारी आरती शर्मा डॉ.नरसिंह चौहान, डॉ.निकिता बघेल,श्री हरीश दास बैरागी,श्री विनीत सोनी ने प्रशिक्षण प्रदान किया।
=================
अल्कोलाइड कारखाना परिसर के उपर का हवाई क्षेत्र नो ड्रोन झोन घोषित
नीमच 23 मई 2025, जिला मजिस्ट्रेट नीमच श्री हिमांशु चंद्रा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163(1)के तहत शासकीय अफीम एवं क्षारोद कारखाना नीमच म.प्र.(GOAW) परिसर के उपर के हवाई क्षेत्र को नो ड्रोन झोन घोषित कर प्रतिबंधात्मक आादेश जारी किया गया है यह आदेश तत्काल प्रभाव से 20 मई से 18 जुलाई 2025 तक दो माह तक प्रभावशील रहेगा।
================
राजसात वाहनों की नीलामी के संबंध में दावे आपत्ति आमंत्रित
नीमच 23 मई 2025, एसडीएम जावद श्रीमती प्रीति संघवी ने पुलिस थाना रतनगढ़ में राजसात 9 वाहनों पुलिस थाना सिंगोली में राजसात 8 वाहनों एवं पुलिस थाना जावद में राजसात 54 वाहनों की धारा 25 पुलिस एक्ट के तहत नीलामी की कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इस संबंध में यदि किसी को कोई आपत्ति है, तो अपना दावा आपत्ति एसडीएम न्यायालय जावद में 15 दिवस में लिखित में प्रस्तुत कर सकता हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित पुलिस थाने से प्राप्त की जा सकती है।
==========================
जिले में खरीफ के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है
कलेक्टर श्री चंद्रा ने किया जैतपुरा में उर्वरक गोदाम सह नगद विक्रय केंद्र का निरीक्षण
किसानों की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
नीमच 23 मई 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को नीमच के समीपस्थ विपणन संघ के खाद गोदाम एवं किसानों को नगदी में उर्वरक विक्रय केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया और खाद गोदाम सह नगदी उर्वरक विक्रय केंद्र पर आने वाले किसानों की सुविधा के लिए पेयजल, छाया, शेड, बैठने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने खाद गोदामों को सुविधाजनक बनाने के लिए खाद गोदाम के विक्रय केंद्र के बाहर किसानों की समुचित बैठक व्यवस्था व छाया के लिए शेड निर्माण, पेयजल की व्यवस्था व गोदाम की बाउण्ड्रीवाल निर्माण के प्रस्ताव तैयार कर, भिजवाने के निर्देश भी गोदाम प्रभारी को दिए।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने उर्वरक गोदाम के निरीक्षण दौरान गोदाम की क्षमता, उपलब्ध उर्वरक स्टाक, नगदी में किसानों को पीओएस मशीन के माध्यम से उर्वरक विक्रय की प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी ली। इस निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि श्री बी.एस.अर्गल, डी.एम.ओ.श्री मनीष नागोरे व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
डीएमओ श्री मनीष नागौरे ने अवगत कराया, कि जेतपुरा गोदाम में उर्वरक भण्डारण क्षमता 1200 मीट्रिक टन है। वर्तमान में 800 मिट्रीक टन उर्वरक का भण्डारण जेतपुरा गोदाम में है। कलेक्टर ने गोदाम में भण्डारित उर्वरक स्टाक का अवलोकन भी किया।
निरीक्षण दौरान कलेक्टर ने जिले में खरीफ 2025 में उर्वरक की मांग, अब तक वितरण, वर्तमान में उपलब्धता आदि की जानकारी ली।
उप संचालक कृषि श्री अर्गल ने अवगत कराया, कि जिले में खरीफ 2025 में कुल 55200 मिट्रीक टन उर्वरक की मांग सम्भावित है। इनमें यूरिया 22000 मिट्रीक टन, डीएपी 6000 मिट्रीक टन, ,एमओपी 750 मिट्रीक टन, एनपीकेएस 10450 मिट्रीक टन, एवं एसएसपी 16000 मिट्रीक टन, उर्वरक की मांग खरीफ 2025 से में संभावित है। जिले में इस खरीफ सीजन के लिए एक अप्रेल 2025 से अबतक 3930.806 मिट्रीक टन उर्वरक का उठाव हो चुका है। इसमें यूरिया 391 मिट्रीक टन, डीएमपी 59.350 मिट्रीक टन, एमओपी 14.600, एनपीकेएस 53.500 एवं एसएसपी 141.800 मिट्रीक टन उर्वरक का उठाव हो चुका हैं।
जिले में 26347.68 मिट्रीक टन उर्वरक उपलब्ध
उप संचालक कृषि नीमच श्री अर्गल ने बताया, कि नीमच जिले में वर्तमान में 26 हजार 347 मिट्रीक टन से अधिक उर्वरक की उपलब्धता है। इसमें यूरिया 7853, डीएपी 4074, एमओपी 1132, एनपीकेएस 5839, मिट्रीक टन एवं एसएसपी 7448 मिट्रीक टन उर्वरक उपलब्ध है।
जिले में खरीफ 2025 के लिए पर्याप्त मात्रा में विभिन्न प्रकार के उर्वरक उपलब्ध होकर गोदामों में भण्डारित हैं। किसान अपनी आवश्यकतानुसार सहकारी समितियों अथवा नगद उर्वरक विक्रय केंद्रों से उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं। कलेक्टर ने कृषि विभाग व अन्य संबंधित विभागों, समितियों के प्रबंधकों को निर्देश दिए है, कि वे किसानों को यूरिया के विकल्प के रूप में एनपीकेएस का उपयोग करने तथा नैनो, यूरिया, डीएपी, का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें।
====================
स्टेशनरी एवं फोटोकापी की दरें निर्धारित करने निविदाए आमंत्रित
नीमच 23 मई 2025, नीमच जिले के शासकीय कार्यालयों के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये स्टेशनरी एवं फोटो कॉपी दरें निर्धारण के लिये निविदा आमंत्रित की गई है। निविदाऐं सीलबंद लिफाफे में 5 जून 2025 को दोपहर एक बजे तक कार्यालय कलेक्टर जिला नीमच के कक्ष क्रमांक 26 में जमा करा सकते है अथवा डाक द्वारा भी प्रेषित कर सकते है। डाक एवं अन्य माध्यमों द्वारा दोपहर एक बजे के पश्चात प्राप्त निविदा पर विचार नहीं किया जावेगा। प्राप्त निविदाए 5 जून 2025 को सायं 5 बजे समिति एवं उपस्थित आवेदकों के समक्ष खोली जावेगी। आवेदक शुल्क,शर्तो की जानकारी जिले की वेबसाइट neemuch.nic.in एवं कार्यालय में उपस्थित होकर प्राप्त सकते हैं।
=============