
आर्ट आफ लिविंग संस्था के तत्वावधान में ताल क्षेत्र हुवा योगमय
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के तत्वावधान में ताल एवं पंथ पिपलोदा में योग शिविर का आयोजन किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग जावरा के शिक्षक एन धाकड एवं रतलाम से श्रीमती आंजना नेमानी के निर्देशन,एवं गोपाल कृष्ण शर्मा, मुकेश माॅदलीया, मनोहर सिंह सोलंकी के सहयोग से ग्राम पंथ पिपलोदा में 25 व्यक्तियों का हेंप्पीनेस कोर्स एवं आर्य वीर अकादमी ताल मे 45 बच्चों के उत्कृष्ट योगा, मेघा योगा और विश्व का नंबर वन इंटुशन कोर्स आयोजित हुए।
कोर्स समापन अवसर पर गुरुवार को एक सुहानी शाम कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम मे प्रसिद्ध गिटार वादक विवेक शर्मा द्वारा मधुर गीतों की प्रस्तुति दी गयी।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि आर्ट ऑफ लिविंग वरिष्ठ शिक्षक सुवासरा के सुमेर सिंह देवड़ा थे। श्री देवड़ा ने 7 दिवसीय ट्रेनिंग युवा नेतृत्व एवं कोशल के बारे में विस्तृत जानकारी दी, श्री देवड़ा ने बताया कि इस ट्रेनिंग के बाद केसे आसान तरीके से हम हमारे गांवों का विकास कर सकते हैं और पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के विजन आदर्श गाँव निर्माण को पूरा कर सकते हैं।
सभी प्रकार के कोर्स एवं कार्यक्रम के सूत्रधार कमल सिंह डांगी, यश शर्मा, गोविंद कुमावत, प्रकाश प्रजापति रहे।
आभार गोपाल कृष्ण शर्मा द्वारा किया गया।एवं उक्त जानकारी दी गई।