
तहसीलदारों द्वारा गांवो में शिविर लगाकर किसानों की ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री की गई
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
कलेक्टर श्री राजेश बाथम के मार्गदर्शन में जिले में किसानों की ई-केवाईसी फार्मर रजिस्ट्री, सीमांकन बंटवारे एवं नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण करने के लिये राजस्व अधिकारियों द्वारा गांव गांव जाकर किसानों से संपर्क कर राजस्व संबंधी कार्य किया जा रहा हैं।
आज ग्राम बड़ोदिया गोयल, लोद, पाटन, रावटी, आलोट, जहानाबाद सहित अन्य गावों में तहसीलदारों द्वारा शिविर आयोजित कर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री एवं ई केवाईसी संबंधी कार्य किया गया।