

दाउदी बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ सैयदना अली कदर सैफुद्दीन साहब के ताल नगर में प्रथम आगमन पर नगर परिषद ताल द्वारा आलोट रोड़ स्थित स्वागत द्वार पर उनका फूल बरसा कर भव्य स्वागत किया गया। डाक्टर सैयदना साहब ने भी स्वागत स्वीकार करते हुए एकत्रित स्वागत कर्ताओं को आशीर्वाद देते हुए धन्यवाद दिया।
स्वागत कर्ताओं में मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार, वरिष्ठ पूर्व पार्षद सखावत मोहम्मद खान, गोवर्धन लाल पोरवाल, दिनेश माली, अनिल परमार, हारुन खान पठान शमसुद्दीन, उपयंत्री नरेश गोयल,नगर परिषद सीएमओ राजा यादव , वरिष्ठ पत्रकार शिवशक्ति शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी व नागरिकों ने स्वागत द्वार पर उपस्थित रहकर फूलों की वर्षा कर डाक्टर सैयदना साहब का हार्दिक स्वागत किया गया।
ताल बोहरा समाज ने उपस्थित स्वागत कर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की ओर धन्यवाद ज्ञापित किया।