मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 23 मई 2025 गुरुवार

///////////////////////////////////////

दलौदा महाविद्यालय प्राचार्य का मोबाइल हुआ हैक

शासकीय महाविद्यालय दलौदा के प्राचार्य डॉ शैलेन्द्र मालीवाड़ के मोबाइल को अज्ञात अपराधियों द्वारा हैक कर लिया गया है। प्राचार्य को तीन दिन से अकाउंट में पैसे आने के अज्ञात मैसेज एवं ओटीपी आ रहे थे जिसको प्राचार्य ने किसी से भी शेयर नहीं किया था परंतु आज अचानक मोबाइल व्हाट्सअप पर एस बी आई योनो के नाम से ए पी के फाइल ओर एस बी आई योनो का फोटो प्राचार्य के व्हाट्सअप के सभी ग्रुप्स में शेयर किया गया एवं व्हाट्सअप हैक कर प्राचार्य के मोबाइल से लोग आउट कर दिया गया जिसके कारण प्राचार्य अपना व्हाट्सअप एक्सेस नहीं कर पा रहे है। डॉ मालीवाड़ द्वारा तुरंत अपने बैंक खातों को फ्रिज करवाया गया जिसके कारण कोई आर्थिक क्षति नहीं हो पाई एवं पुलिस साइबर सेल में आवेदन किया गया। प्राचार्य का व्हाट्सअप विद्यार्थियों से सीधा जुड़ा होने के कारण महाविद्यालय के विद्यार्थियों को भी उक्त ए पी के फाइल शेयर की गई है इसलिए प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को निवेदन किया गया है कि कोई भी विद्यार्थी उक्त फाइल को ओपन न करे एवं तुरंत फाइल डिलीट कर दे।

==========

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंदसौर श्री कपिल मेहता द्वारा किया गया जिला जेल मंदसौर का औचक निरीक्षण

मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 22/05/225 को *माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर श्री कपिल मेहता* द्वारा जिला जेल मंदसौर का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण का उद्देश्य बंदियों को उपलब्ध विधिक सहायता, स्वास्थ्य सेवाएं, भोजन, स्वच्छता तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की वस्तुस्थिति का प्रत्यक्ष मूल्यांकन करना था।

निरीक्षण के दौरान माननीय प्रधान न्यायाधीश महोदय ने विभिन्न बैरकों, रसोईघर, चिकित्सा कक्ष तथा महिला बंदी प्रकोष्ठ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने बंदियों से व्यक्तिगत रूप से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं एवं उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में जागरूक किया।

निरीक्षण के पश्चात प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कपिल मेहता द्वारा जेल प्रशासन को यह निर्देश दिए गए कि विचाराधीन बंदियों को प्राथमिकता के आधार पर विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाए तथा प्रत्येक पात्र बंदी तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाएं बिना विलंब के पहुंचनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान उप जेल अधीक्षक श्री राजेश विश्वकर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती अपर्णा लोधी उपस्थित रहे।

मुख्य न्यायाधीश, उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में परम पूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को विधिसम्मत एवं शांतिपूर्ण ढंग से स्थापित करने के संबंध में ज्ञापन।* मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर ग्वालियर खंडपीठ में भारतीय संविधान के निर्माता, आधुनिक भारत के शिल्पकार एवं शोषितों वंचितों व महिलाओं के मुक्तिदाता, ज्ञान के प्रतीक, विश्व रल, उपरम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा की स्थापना को लेकर कई दिनों से चल रहा विवाद अपमानजनक और हिंसक मोड़ पर पहुँच चुका है। माननीय उच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेशों के बावजूद बाबा साहेब की प्रतिमा को न केवल न्यायालय परिसर में प्रवेश से रोका जा रहा है बल्कि ये धमकी दी रही है प्रतिमा ही नहीं बचेगी। यह सीधा न्यायपालिका की अवमानना है। यह सिर्फ एक मूर्ति का सवाल नहीं है, यह हमारे आत्मसम्मान, इतिहास और संवैधानिक चेतना का प्रश्न है। सबसे शर्मनाक बात यह है कि जब भीम आर्मी के निहत्थे कार्यकर्ताओं ने इस अन्याय के विरुद्ध शांतिपूर्वक विरोध किया, तब पुलिस की मौजूदगी में उन पर कायराना हमला किया गया। यह हमला सिर्फ भीम आर्मी पर नहीं, बाबा साहेब के विचारों और बहुजन आत्मसम्मान पर हमला है। अतः माननीय मुख्य न्यायाधीश, उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली से निवेदन है कि, मूर्ति स्थापना की प्रक्रिया को दुरुस्त कर विवाद को खत्म करके तत्काल भारत रत्न, संविधान निर्माता परम पूज्य बाबा साहब की मूर्ति को सम्मान पूर्वक स्थापित किया जावे, एवं भीम आर्मी के निहत्थे लोगों पर जानलेवा हमला करने वाले जातिवादी वकीलों को हिरासत में लेकर उचित कानूनी कार्यवाही करें ।

=============

मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 रहेगी मतदाताओं की संख्या, ऊंची इमारतों/कॉलोनियों में बनाए जाएंगे अतिरिक्त मतदान केंद्र

चुनावी प्रक्रिया सहित अन्य प्रक्रियाओं को सरल व सुलभ बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की 18 नई पहल

मंदसौर 22 मई 2025/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन से जुड़ी प्रक्रियाओं को सरल व सुविधा जनक बनाने के लिए 18 नई पहल शुरू की गई है। आयोग द्वारा मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1200 तक सीमित कर दी गई है। ऊंची इमारतों/कॉलोनियों में अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। मतदाता सूची अद्यतनीकरण के लिए, मृत्यु पंजीकरण का डेटा सीधे आरजीआई डेटाबेस से प्राप्त किया जाएगा। सत्यापन के बाद इसे अद्यतन किया जाएगा। मतदाता सूचना पर्चियों को मतदाताओं के लिए अधिक अनुकूल बनाया जाएगा। मतदाता की क्रम संख्या और भाग संख्या अब अधिक प्रमुखता से प्रदर्शित की जाएगी। सीईओ/डीईओ/ईआरओ स्तर पर अखिल भारतीय सर्वदलीय बैठकें आयोजित की गईं। 4 हजार 719 बैठकें आयोजित की गईं। इसमें (सीईओ-40/डीईओएस-800/ईआरओएस-3879) और 28,000 से अधिक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों आप/भाजपा/बसपा/माकपा/एनपीपी के प्रमुखों के साथ चुनाव आयोग ने बैठकें की। आईआईआईडीईएम (बिहार, तमिलनाडु और पुडुचेरी) में राजनीतिक दलों के बूथ स्तर के एजेंटों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम किया गया। सभी हितधारकों को एक ही स्थान पर सभी सेवाएं प्रदान करने के लिए नए एकीकृत डैशबोर्ड – ECINET की शुरूआत की गई। डुप्लिकेट ईपीआईसी नंबर के मुद्दे का समाधान किया गया। अद्वितीय ईपीआईसी नंबर के लिए नई व्यवस्था लागू की गई। मतदाता सूची तैयार करने और चुनाव कराने की पूरी प्रक्रिया में 28 हितधारकों की पहचान की गई, जिनमें जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, मतदाता पंजीकरण नियम 1960, चुनाव संचालन नियम, 1961 और समय-समय पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के आधार पर मतदाता, चुनाव अधिकारी, राजनीतिक दल, उम्मीदवार और अन्य शामिल हैं। इनमें से प्रत्येक हितधारक के लिए आयोग के अधिनियमों, नियमों और निर्देशों के आधार पर प्रशिक्षण प्रस्तुतियाँ तैयार की जा रही हैं। बीएलओ से मानक फोटो पहचान पत्र प्राप्त किया जाएगा। आईआईआईडीईएम, नई दिल्ली में क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 3000 से अधिक बूथ स्तरीय पर्यवेक्षकों को पहले ही IIIDEM में प्रशिक्षित किया जा चुका है। अगले कुछ वर्षों में 1 लाख से अधिक बीएलओ पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। आईआईआईडीईएम में सभी 36 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सीईओ कार्यालयों के एसएमएनओएस और एमएनओ के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। आईआईआईडीईएम में बिहार के पुलिस अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया। बायोमेट्रिक उपस्थिति का कार्यान्वयन किया गया। ई-ऑफिस का संचालन और क्रियान्वयन के साथ ही सीईओ के साथ नियमित बैठकें की जा रही है।

==========================

डीडीआरसी मंदसौर में अत्याधुनिक मशीनों से होगा अब दिव्यांगजनों और जरूरत मंद मरीजों का उपचार

प्रदेश का पहला सरकारी फिजियोथैरेपी सेंटर जहां मरीजों को मशीनों की सभी सुविधा उपलब्ध होगी

मन से मंदसौर वेबसाइट के माध्यम से श्री प्रदीप गानेड़ीवाल ट्रस्ट ने डीडीआरसी केंद्र को 6 लाख की आधुनिक मशीनें दान की

मंदसौर 15 मई 25/ सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत संचालित दिव्यांग पुनर्वास केंद्र अर्थात डीडीआरसी मंदसौर अब अत्याधुनिक मशीनों से संचालित होगा। इस केंद्र पर अब दिव्यांगजनों के साथ प्रत्येक जरूरत मंद मरीजों को आधुनिक मशीनों के माध्यम से उपचार की सुविधा मिलेगी। इस केंद्र को अति आधुनिक बनाने के लिए मन से मंदसौर वेबसाइट के माध्यम से श्री प्रदीप गानेड़ीवाल ट्रस्ट ने दिव्यांग पुनर्वास केंद्र को 6 लाख 59 हजार 480 रुपए की आधुनिक मशीनें दान की है।

फिजियोथैरेपिस्ट डॉ चौधरी का कहना है कि, प्रदेश का पहला सरकारी फिजियोथैरेपी सेंटर होगा जहां मरीजों को मशीनों के माध्यम से थेरेपी और इलाज की सभी सुविधा उपलब्ध होगी।

दिव्यांग पुनर्वास केंद्र मंदसौर में दान के पश्चात जितनी मशीनी उपलब्ध होंगी। उतनी अन्य किसी सरकार संस्थान में उपलब्ध नहीं है।

इन अत्याधुनिक मशीनों में ओस्टियोपेथी टेबल, मोटराइज्ड हाईलो काउच जो मरीज के आरामदायक पोजीशन के काम आती है। एसडब्लूडी 500, अल्ट्रासाउंड, ट्रांस क्यूटैनियस नर्व स्टिमुलेशन, इंटरपेरेंशियल थेरेपी मशीन जो की न्यूरो व मस्कुलर पेन प्रबंधन में उपयोग की जाती है। ट्रेक्शन टेबल कमर और गर्दन की नसों के दबाव को खोलने के उपयोग में आती है। पिईएमएफ मशीन जो एक थेरेपी मशीन है। यह कूल्हे के जोड़, घुटनों के दर्द, कमर और गर्दन के दर्द को ठीक करने में उपयोगी है। वॉल माउंट स्टैंड कमर के टेढ़ेपन, कंधे के जाम होने पर उसको ठीक करने में उपयोगी है। क्वाडिसेप टेबल जांघ की मांसपेशियों की कमजोरी को दूर करने में काम आती है।

गोनियोमीटर सेट जो की घुटनों के अर्थराइटिस, घुटनों की गादीयों के फटने व अन्य घुटनो के दर्द में लाभदायक है। अनवाइजिंग सिस्टम लकवा, स्पाइन कॉर्ड इंजुरी के मरीजों के बैलेंस बनाने, चलने की क्षमता को बढ़ाने में लाभदायक है। इसके साथ ही अन्य उपकरण जिसमें हैंड ग्रिप्स टूल्स, एक्सरसाइ बॉल, आईएएसजेएम टूल्स, अन्य छोटे टूल्स इत्यादि जो कसरतों में लाभदायक है।

इन साधनों और मशीनों से मरीजों को तुरंत उपचार पर जल्दी आराम मिलेगा। उन्हें शारीरिक लाभ की प्राप्ती बहुत जल्दी होगी। आर्थिक नुकसान भी नहीं उठाना पड़ेगा। अन्य शहरों में इलाज के लिए अब जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक ही जगह पर सभी प्रकार की सुविधा मरीजों को मिलेगी।

==================

कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की

मंदसौर 22 मई 25/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन किए तथा पूजा अर्चना कर जिले वासियों के लिए सुख, शांति, समृद्धि की कामना की। तत्पश्चात तपेश्वर महादेव एवं सहस्त्र शिवलिंग मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, श्री राजेश दीक्षित, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

================

जहां उद्गम होगा, वहां ऊर्जा का स्रोत होगा : कैबिनेट मंत्री श्री पटेल

कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने तुम्‍बड़ नदी के उदगम स्थल का पूजन किया

मंदसौर 22 मई 25/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री श्री पटेल ने जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत मंदसौर जिले के निपानिया ग्राम में तुम्‍बड़ नदी के उदगम स्थल का विधिवत पूजन किया।

विधिवत हवन किया, पूजा अर्चना की एवं हवन में मंत्रोचार के साथ आहुति प्रदान की। इस दौरान लोक सभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्य सभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, गरोठ विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, श्री राजेश दीक्षित, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा भी उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जहां उद्गम होगा वहां ऊर्जा का स्रोत होगा। मध्य प्रदेश को नदियों का मायका कहा गया है, नदियों के उद्गम स्थल को पवित्र बनाएं, उसकी सफाई करें। इससे जल स्रोत चलने लगेंगे। जल स्रोतों को पुनर्जीवित करना होगा। पानी का आधार पौधा होता है, इसलिए अधिक से अधिक पौधारोपण करें, वृक्ष लगाए। छोटी नदियां अगर बारहमासी रहेगी, तो बड़ी नदियां स्वतः चलेगी।

तुम्बड़ नदी ग्राम निपानिया अफजलपुर, कटक्या एवं हतुनिया तीनो ग्रामो की सीमा पर स्थित है। पुर्वजो से प्राप्त जानकारी अनुसार एक संत तीनो ग्राम की सीमा पर कुटीर बनाकर रहते थे। एक शीला पर स्नान करते थे। शीला बहुत लम्बी थी। संत के पास तुंबी (कमण्डल) थी। उक्त तुंबी (कमण्डल) किसी कारण से गिर गई जिसका पानी स्थल पर गिर गया। संत ने उक्त स्थल पर थोड़ा गड्ढा खोदकर स्नान किया। उस तुंबी (कमण्डल) से गिरे पानी ने अपना रास्ता उक्त स्थल से बना लिया जिस कारण उक्त नदी का नाम तुम्बड़ नदी पड़ गया। विगत 10 वर्षों से यहा पानी रहना बंद हो गया है। यह नदी उक्त तीनो ग्रामो की सीमा से होकर ग्राम सींखेड़ी, झिरकन, मारूखेड़ी महादेव, अफजलपुर, ईशाकपुर, रूपावली, लोध, सुरी व सुठी के बीच शक्करखेड़ी से पाड़लिया मारू होकर कुल 35 किमी की दूरी तय करते हुए शिवना नदी में जाकर समाहित हो जाती है।

===================

जल संरक्षण के प्रयास को आंदोलन बनाए : कैबिनेट मंत्री श्री पटेल

कैबिनेट मंत्री श्री पटेल कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित पंच-सरपंच सम्मेलन उन्मुखीकरण कार्यक्रम में शामिल हुए

मंदसौर 22 मई 25/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित पंच-सरपंच सम्मेलन उन्मुखीकरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान लोक सभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्य सभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, गरोठ विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, श्री राजेश दीक्षित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनु प्रिय विनीत यादव, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, सीतामऊ, मल्हारगढ़, गरोठ, भानपुरा जनपद अध्यक्ष, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच प्रशासनिक अधिकारियों में प्रभारी कलेक्टर श्री अमन वैष्णव, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, अन्य सभी अधिकारी, पत्रकार उपस्थित थे।

स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंचों को दिया प्रशस्ति पत्र

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा सरपंच गांधीसागर, संधारा, बूढ़ा एवं दीपाखेड़ा को स्वच्छ भारत में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जल संरक्षण के जो प्रयास किए जा रहे हैं। उसको आंदोलन बनाएं। पुरानी जल स्रोत को ठीक करें, बारिश के बाद बोरी बंधान करे। छोटी नदियां अगर बारहमासी होगी तभी, बड़ी नदी बारहमासी होगी। इस बात का विशेष ध्यान रखें। अगर नदियों के उद्गम स्रोत खत्म हो जाएंगे तो नदी की कल्पना नहीं कर सकते हैं। जल संरक्षण के लिए जमीनी प्रयास करने होंगे। पौधे के अलावा और कोई विशेष प्रयास नहीं है, जिससे जल को संरक्षित किया जा सके। अधिक से अधिक पौधे लगाए। पौधे लगाने की बाद पौधे जिंदा रहे, इस बात का विषय तौर पर ध्यान रखें।

आने वाले 3 सालों में हर जिले में पंचायत भवन बनाए जाएंगे। जिन भवनों को डिस्मेंटल करना है उसके लिए भी कार्य चल रहा है। ग्राम पंचायत भवन भी तीन मंजिला भवन बनेंगे। उसमें सब इंजीनियर ऑफिस भी बनेगा। ग्राम पंचायत आत्मनिर्भर बने, स्वावलंबी बने। टैक्स कलेक्शन पर विचार करें। पंचायत को आने वाले 3 सालों में पैसे की कोई कमी नहीं होगी, विकास के जितने काम हो उतने करें। पंच सरपंच हम सभी एक परिवार के लोग हैं। सभी मिलकर अच्छा काम करें, तभी प्रदेश को हम विकास में आगे बढ़ा सकते हैं। सभी बेहतर तरीके से आगे बढ़े और काम करे।

सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि हम सभी देवी अहिल्याबाई का 300 वां जन्मोत्सव मना रहे हैं। उनके विकास में पंचायती मूल कार्य थे। और सरकार भी उसी मूल कार्य पर लगातार काम कर रही हैं। घर-घर जल, उज्जवला, हर घर पानी, बिजली देने काम सरकार ने किया है। खेतों तक पानी पहुंचाने में हम सफल रहे हैं।

सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि रामराज की कल्पना को साकार करने का काम सरकार ने किया है। पंच और सरपंच मिलकर पंच परमेश्वर की धारणा को लोगों के मन में बिठाए, इसके लिए पंच परमेश्वर को विश्वास कायम करना पड़ेगा। तभी राम राज्य को लाने में सफल होंगे।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आज हर्ष और प्रसन्नता का दिन है, जल संरक्षण के क्षेत्र में देवी अहिल्याबाई ने अद्वितीय कार्य करके दिखाया है, जो कि सरकार भीं कर रही है। मध्य प्रदेश में स्वच्छता में नए आयाम स्थापित किए हैं। कचरा प्रबंधन में हम आगे बढ़ रहे हैं।

==============

मंदसौर जिले के गरोठ क्षेत्र के 16 किसानों से नरवाई जलाने पर 60 हजार रुपए का अर्थ दंड वसूल किया

मंदसौर 22 मई 2025/ मध्‍यप्रदेश शासन पर्यावरण विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा 1981 की धारा 19 (5) के तहत गेंहू/धान अवशेषों को खेतों मे ही जलाये जाने पर प्रतिबंधित किया गया है। जो भी व्‍यक्ति/संस्‍था यदि ऐसा करते पाए जाते है तो उसे माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल के निर्देशानुसार पर्यावरण मुआवजा अदा करना होगा।

अनुविभागीय अधिकारी द्वारा मंदसौर जिले के गरोठ क्षेत्र के 16 किसानों से गेहूं फसल की खेतों में नरवाई/ पराली जलाने पर 60 हजार रुपए का अर्थ दंड वसूल किया गया। जिसमें निवासी आंकली शिवदास के सज्‍जनबाई, गोरधन सिंह, मांगीलाल, जगदीश, निवासी शामगढ़ के विनय कुमार, निवासी गरड़ा के किशोर सिंह, कालु सिंह, निवासी आमली के भारत सिंह पर 5000 -5000 रुपये व निवासी आंकली शिवदास के कृपाल सिंह, दाणी सिंह, निवासी गरड़ा के धीरज सिंह, निवासी बापच्‍या के डुंगर सिंह, निवासी गुराडि़यामाता के सत्‍यनारायण, निवासी खजुरीपंथ के शिवनारायण, रामगोपाल, निवासी दुधाखेडी के भगवान सिंह पर 2500-2500 रुपये की राशि आर्थिक दण्‍ड अधिरोपित की गई।

==============

हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल द्वितीय परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ी

मंदसौर 22 मई 25/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल ने सत्र 2024-25 की हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी द्वितीय परीक्षा के लिये पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि में वृद्धि की है। हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण छात्र अंक सुधार के लिये अथवा अनुत्तीर्ण छात्र उत्तीर्ण विषयों के अंक सुधार के लिये अब 25 मई 2025 रात्रि 12 बजे तक ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे।

हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा में केवल अनुत्तीर्ण विषयों की द्वितीय परीक्षा के लिये 31 मई 2025 की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाईन आवेदन किये जा सकेंगे।

==========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}