15 दिन पहले प्रेमी के साथ भागी थी युवती, परिजन को जबलपुर में मिली, फिर थाने के सामने फिल्मी अंदाज में हुआ ऐसा

15 दिन पहले प्रेमी के साथ भागी थी युवती, परिजन को जबलपुर में मिली, फिर थाने के सामने फिल्मी अंदाज में हुआ ऐसा
जबलपुर। शादी करने पहुंचे प्रेमी जोड़े के साथ थाने के सामने ही मारपीट की गई। यहां एक युवक-युवती को फिल्मी अंदाज में कुछ युवकों ने घेर लिया। बीच सड़क उन पर युवक टूट पड़े। इससे अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई।
दोनों ओर से गुजर रहे लोगों का हुजूम लग गया। काफी देर तक झूमाझटकी और मारपीट चली, तभी ओमती पुलिस वहां पहुंच गई। पता चला कि जिसे घेरा गया वह प्रेमी जोड़ा था और मारपीट झूमाझटकी करने वाले युवती के स्वजन। इसके बाद ओमती पुलिस ने रीवा पुलिस को सूचना दी।
पहले रोका, नहीं माने तो कर दी पिटाई-:
रीवा निवासी एक युवती 15 दिनों पूर्व लापता हो गई। परिजनों ने स्थानीय थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। वे उसकी तलाश कर रहे थे, इस दौरान जानकारी लगी कि वह एक युवक के साथ जबलपुर में देखी गई है और वह कोर्ट मैरिज की तैयारी कर रही है।
यह पता चलते ही परिजन जबलपुर पहुंचे। कलेक्ट्रेट के पास से युवती और उसका प्रेमी निकले, तो युवती के परिजनों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं रूके। पीछा कर युवती के परिजनों ने उन्हें ओमती थाने के सामने घेरकर पकड़ लिया।
ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल के मुताबिक, मामला प्रेम विवाह से जुड़ा है। युवती की गुमशुदगी रीवा में दर्ज है। रीवा पुलिस को सूचना दी गई है। आगे की जांच वहीं होगी। प्रेमी जोड़े की जानकारी उनके स्वजन को भी दी गई है।
============