
अज्ञात महिला की हत्या का खुलासा : दो आरोपीगण को गिरफ्तार ,मृतिका के सोने चाँदी के आभुषणो को बरामद
घटना – 17.05.2025 को अज्ञात महिला मृतिका की लाश कुँए मे पडी होने की सुचना प्राप्त होने पर मोके से मर्ग सम्बन्धी कार्यवाही कर एवं अज्ञात महिला को ज्ञात कर मर्ग क्र 0/25 धारा 194 बीएनएसएस व असल मर्ग क्र. 22/2025 धारा 194 बीएनएसएस का पंजीबध्द कर मर्ग जाँच मे लिया गया ।जाँच के दोरान परिजनो के कथन एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुध्द थाना ताल पर अपराध क्र. 235/2025 धारा 103(1),238 बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) द्वारा निर्देश दिये गये निर्देशो के पालन मे अति.पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाका एवं एसडीओपी आलोट साबेरा अंसारी के निर्देशन मे विशेष टीम बनाकर संदेही शंकरलाल मालवीय एवं उसके भाणेज ईश्वर मालवीय को अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ की गई पुछताछ के दोरान दोनो आरोपियो द्वारा मृतिका राजुबाई पति स्व. रामलाल मालवीय उम्र 42 साल निवासी ग्राम रणायरा पीरखेडा थाना झारडा जिला उज्जैन को साथ मे रखने एवं मृतिका द्वारा उधार दिये गये रुपये नही देने एवं मृतिका राजुबाई द्वारा दोनो के खिलाफ रिपोर्ट करने की बात का बोलने पर शंकरलाल द्वारा धक्का देकर गला दबाने का प्रयास कर व आरोपी ईश्वर द्वारा पैर पकड कर आरोपी राजुबाई के बेहोश होने पर पहने हुए सोने चाँदी के आभुषण एवं मोबाईल निकालकर मोटरसायकल पर रखकर बागरियो वाले कुँए मे धकेल कर हत्या करना स्वीकार किया है जो आरोपियो को गिरफ्तार कर मेमोरेंडम के आधार पर मृतिका राजुबाई के सोने चाँदी के आभुषण एवं मृतिका की चप्पल को बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है । प्रकरण मे दो आरोपी होने से धारा 3 (5) बीएनएस की वृध्दी की गई एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल ,आरोपी शंकरलाल एवं मृतिका राजुबाई के मोबाईल की बरामदगी तथा घटना स्थल की तस्दीक एवं समुचित अनुसंधान हेतु दोनो आरोपियो का पी. आर. लिया जा रहा है ।
गिरफ्तार आरोपी -01. शंकरलाल पिता भागीरथ मालवीय जाति बलाई उम्र 58 साल निवासी खारवाखुर्द थाना ताल
आरोपी शंकरलाल का आपराधिक रिकार्ड – 01.अप.क्र. 03/05 धारा 4(क) जुँआ एक्ट
02. ईश्वर पिता कनीराम मालवीय जाति बलाई उम्र 38 साल निवासी गुलबालोद थाना आलोट आरोपी ईश्वर का *आपराधिक रिकार्ड-* 01.अप क्र. 77/2009 धारा 34 आब. अधि. थाना आलोट
02.अप क्र. 02/2019 धारा 294,323,452,506,325 भादवि
जप्त शुदा मश्रुका – मृतिका के दो चाँदी के पैर के आँवले वजनी करीबन 400 ग्राम ,गले मे पहनने की चाँदी की चैन , नाक मे पहनने का काँटा , काँन के सोने के टाँप्स व बाली , चाँदी की अंगुठी एवं चपप्ल कुल किमती 73700 रुपये ।
विशेष भूमिका- निरी विक्रम सिंह चौहान थाना प्रभारी थाना ताल , उप निरी रविन्द्र मालवीय , उप निरी मो. अय्युब खाँन , आर . शुभम सिंह , आर. राहुल ,आर. प्रीतम आर. विश्वेन्द्र , आर. मनोज
सराहनीय योगदान – प्र. आर. देवराज सिंह चौधरी , आर. देवेन्द्र , आर. सोहन , आर मनीष , आर शान्तीलाल , आर. कुलदीप सिंह ,आर विक्रम, आर. मनोज , आर. पवन, आर. हरीशंकर