मंदसौरमंदसौर जिला

योग शिविर में तीसरे दिन मधुमेह रोग नियंत्रण के आसन सीखे

योग मधुमेह को जड़मूल से समाप्त करने की सख्ती रखता है- योग गुरू श्री जैन

मन्दसौर। रोटरी क्लब एवं दशपुर योग शिक्षा संस्थान द्वारा ‘‘मोटापा व मधुमेह उन्मूलन हेतु सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर’’ में बड़ी संख्या में रोगी एवं साधक मोटापा व मधुमेह से बचाव एवं नियंत्रण के लिये योग क्रियाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।शिविर के तीसरे दिन खचाखच भरे योग भवन में क्लब अध्यक्ष योग गुरू सुरेन्द्र जैन द्वारा आपने बताया कि मधुमेह क्या चीज है, क्यों होता है, उसके क्या दुष्परिणाम है और उससे क्या सावधानी रखना चाहिए ? श्री जैन ने कहा कि चिकित्सा विज्ञान में मधुमेह को जड़मूल से खत्म करने की दवा नहीं है सिर्फ उन दवाओं के माध्यम से मधुमेह को कंट्रोल करके रखा जा सकता है जिसके साइड इफेक्ट भी काफी है। योग ही एक माध्यम है जो मधुमेह को जड़मूल से समाप्त करने की सख्ती रखता है।

संस्थान सचिव जितेश फरक्या ने बताया कि शिविर में जानोसिर आसन, मंडूकासन, पवनमुक्तासन, हास्य योग, प्राणायाम, ध्यान आदि योग क्रियाये सही तरीके से करना सिखाई तथा उनके लाभ बताए। पहले दिन शेष रह गए शिविरार्थियों का दूसरे दिन निःशुल्क शुगर टेस्ट डॉ. अभिनव पारीख एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।योग का शुभारंभ ‘‘ऊँ’’ की गुंजन व गायत्री मंत्र के साथ हुआ। योग शिक्षक जिनेन्द्र उकावत, प्रीति जैन, ओम गर्ग, विजय पलोड़, ललित जैन आदि ने मार्गदर्शन दिया।इस अवसर पर संस्थान के सदस्य महेश सेठिया, गोपाली उपाध्याय, आनन्द कश्यप, प्रियंका मिण्डा, सुभाष पाटीदार, रूचि जैन, शोकीन धाकड़ दिनेश पारिख, गोपालकृष्ण पलोड़, अलका उदीवाल, प्रदीप जैन, कंवरलाल पाटीदार, दिलीप चौधरी, अनिल कोठारी, शारदा माली, नीलम जैसवानी, गिरवर माली, लालुप्रसाद चंचोसिया, हेमा पारिख, सुरेश पारिख ने शिविर में व्यवस्थाओं को मूर्त रूप दिया। आभार क्लब सचिव रितेश भगत ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}