घासीराम मीणा की हत्या क़े आरोपी नहीं पकडे गए ,पुलिस को ग्रामीणों ने 3 घंटे तक घेरकर रखा

/////////////////////////////////
गरोठ-मन्दसौर जिले क़े गरोठ में मंगलवार रात को मोरड़ी गांव में विवाद सुलझाने गई गरोठ पुलिस के वाहन डॉयल 100 को लखमखेड़ी गांव में ग्रामीणों ने रोक कर घेर लिया। डेढ़ माह पहले मछली पकड़ने की बात पर हुई घासीराम मीणा की हत्या में फरार गांधीसागर एरिया मछली ठेकेदार क़े नामजद कर्मचारी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने 3 घंटे तक पुलिस को घेरे रखा।
अचानक ग्रामीणों के आक्रोश को देख पुलिस को गरोठ सहित शामगढ़, भानपुरा थानों से पुलिस फोर्स बुलाना पड़ा। मौके पर एएसपी हेमलता कुरील, एसडीओपी राजाराम धाकड़ के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान ग्रामीणों की एसडीओपी से तीखी बहस भी हुई।
गरोठ थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे ने बताया कि मंगलवार रात 9.30 बजे गरोठ पुलिस की डॉयल-100 मोरड़ी गांव में विवाद की सूचना पर पहुंची थी। यहां गरबा आयोजक व ग्रामीण प्रेमचंद पाटीदार के बीच डीजे की बात को लेकर विवाद हो गया था। इसे सुलझाकर पुलिस आ रही थी। इसी बीच लखमखेड़ी में ग्रामीणों ने वाहन को रोक लिया। पुलिसकर्मियों से जुलाई में हुई ग्रामीण की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद ग्रामीण बहस करने लगे। पुलिसकर्मियों ने इसकी जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बाद हरकत में आए अधिकारियों ने तीन थानों के फोर्स को मौके पर रवाना किया। फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने ग्रामीणों को गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दी तो वे संतुष्ट हुए।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के निवासी घासीराम मीणा की हत्या दो माह पहले की गई थी। हत्या कर लाश फेंकने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है। पुलिस की ठेकेदार कंपनी के लोगों से मिलीभगत होने के कारण आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रहे हैं –
रात को डॉयल 100 को रोकने की जानकारी मिलते ही आसपास के थाना क्षेत्र को अलर्ट किया था। मौके पर विवाद जैसी कोई बात नहीं थी। ग्रामीण जानना चाहते थे कि आखिर गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है। ग्रामीणों को समझाया इसके बाद वे संतुष्ट हो गए। पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
– राजाराम धाकड़, एसडीओपी, गरोठ