गोरखपुरउत्तर प्रदेशदेश

46 यूपी बटालियन एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-154 जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ शुरू

46 यूपी बटालियन एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-154 जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ शुरू

गोरखपुर 46 यू.पी. बटालियन एन.सी.सी., गोरखपुर द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर नं. 154 का शुभारंभ आज 22 मई 2025 को जवाहर नवोदय विद्यालय, जंगल अगही, पीपीगंज में हुआ। यह शिविर 31 मई 2025 तक चलेगा। कैंप कमांडेंट कर्नल वी.के. शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में गोरखपुर, महराजगंज और सिद्धार्थनगर जिलों के 600 एन.सी.सी. कैडेट्स और 35 सैन्य अधिकारी व कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं।शिविर में कैडेट्स को ड्रिल, फायरिंग, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, ऑब्स्टेकल कोर्स, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, साइबर सिक्योरिटी, फायर सेफ्टी, सोशल सर्विस एक्टिविटी और एन.सी.सी. ‘ए’, ‘बी’ व ‘सी’ प्रमाणपत्र परीक्षाओं की तैयारी का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कर्नल वी.के. शर्मा ने अपने उद्घाटन संबोधन में बताया कि शिविर का उद्देश्य कैडेट्स को थल सेना कैंप, रिपब्लिक डे कैंप, माउंटेनरिंग कैंप और शूटिंग कैंप जैसी इंटर-ग्रुप प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना और चयन करना है।एन सी सी शिविर आयोजन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य और गोरखपुर के जिलाधिकारी के सहयोग से स्थान उपलब्ध कराया गया है। जिला प्रशासन और पीपीगंज नगर पंचायत ने कैडेट्स के लिए शुद्ध पेयजल, मेडिकल सुविधाएं, सफाई कर्मी, कूड़ा वाहन और सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}