समर कैम्प में बालक बालिकाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया,विधायक डंग के बालक बालिकाओं को वितरण किए उपहार

समर कैम्प में बालक बालिकाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया,विधायक डंग के बालक बालिकाओं को वितरण किए उपहार
सुवासरा। नगर परिषद की पूर्व नपा उपाध्यक्ष एवं भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष एवं सरल, सहज सेवाभावी, जनता की सेवा पर हर समय अपनी निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाली श्रीमती सीमा धनोतिया विगत 14 वर्षों से नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं के लिए भयानक गर्मी के इस मौसम में समर कैंप का आयोजन करती आ रही है। यह समर कैम्प गर्मी के माह में लगाया जाता है।
14 दिवसीय समर कैंप का आयोजन शाम 4 बजे से लेकर 6.30 बजे तक उनके निजी निवास पर चलाया जाता है। वहीं 14 दिवस समर कैंप के पश्चात इन नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं के समर कैंप के माध्यम से प्रतिक्षण दिया जाता है।जहां पर मेहंदी रंगोली एवं पूर्व कई तरह के एक्टिविटी प्रतियोगिता इसमें करवाई जाती है। इस वर्ष 21 मई बुधवार को सुबह 10.30 बजे नगर के हॉस्पिटल रोड स्थित एवं पुलिस थाना परिसर के पास विधायक हरदीप सिंह डंग के कार्यालय पर सुवासरा भाजपा मंडल के अध्यक्ष दिलीप सिंह मंडलोई के अतिथि में व क्षेत्रीय विधायक श्री हरदीप सिंह डंग कि अध्यक्षता में तथा भाजपा मंडल महामंत्री गोविंद मेहर भाजपा नेता अभय जैन कि उपस्थिति में आयोजित किया गया।
श्रीमती सीमा धनोतिया ने बताया कि यह शिविर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी लगाया गया है। जहां पर नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वही इन सभी नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं को इनकी एक्टिविटी प्रतियोगिता के एवज में बच्चो को उपहार पुरस्कार प्रदान किए गए। और बच्चो के लिए विधायक हरदीप सिंह डंग ने आने वाले उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। और सभी को शुभकामनाएं दी गई। वहीं अंत में राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।