सुवासरा थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

=========================
सुवासरा ।नगर में आगामी त्योहारों को देखते हुए 2 मार्च गुरुवार को थाना परिसर पर शांति समिति की बैठक की गई जिसमें एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर ने नगर के नागरिकों से विनम्र अपील की गई कि होली का त्यौहार धुल्लेंडी ,रंग पंचमी,रंगतेरस का पर्व व शब -ए-रात-का पर्व शांति भाई चारों के साथ मिलजुल कर मनाएं जाए जिसमें नगर के नागरिकों के लिए हमेशा सुवासरा पुलिस प्रशासन तत्पर सेवा के लिए हाजिर रहेगा कि भाई चारे के साथ शांति पूर्वक सभी त्यौहार मनाया जाए जिसमें थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ने नगर के नागरिकों ने जो नगर की मूलभूत सुविधाएं एवं समस्याओं से अवगत कराया जो कि थाना प्रभारी ने सभी को आश्वस्त किया कि पूरा प्रयास रहेगा कि नगर में किसी भी प्रकार से कोई हानी ना पहुंचे जैसे कि नगर में यातायात व्यवस्था , मोटरसाइकिल वाहनचेकिंग ,नगर में चोरियों पर अंकुश ,आवारा तत्व के लोगों को पकड़कर कार्यवाही एवं सुवासरा नगर में चौराहे चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे का भी प्रस्ताव लेकर पूरा प्रयास रहेगा ऐसे बहुत सारे निर्णय लिया गया।
बैठक में उपस्थित एडिशनल एसपी महेंद्र ताराणेकर, एसडीओपी निकितासिंह ,थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय, रुनिजा चौकी प्रभारी विकास गहलोत, दिनेश गौतम लक्ष्मण सिंह डोडियार, विजय सिंह चौहान, हेमंत शर्मा, मानसिंह भाटी, दिलीप नागर ,राजेश पुरोहित, सुरजपालसिंह, मोकमसिंह एवं समस्त पुलिस स्टाफ की मौजूदगी एवं नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ बालाराम परिहार, नगर परिषद विधायक प्रतिनिधि संदीप वर्मा, एवं समस्त पार्षद गण व राजस्व विभाग के कर्मचारीगण वह नगर के वरिष्ठ समाजसेवी राम गोपालकाला, रामगोपाल सनन, भगवती लाल मोदी, सुखदेव सिंह सिसोदिया पटवारी, राजेश गुप्ता, अमजद पठान, घनश्याम धनोतिया, अशोक धनोतिया, रामसिंह मेहर, दिनेश गुप्ता, भवानी शंकर गुप्ता, मनोज गुर्जर, महेश फरक्या, अजगर भाई बोहरा, अम्मार अलीबोहरा, रईस सिसगर, भगवतीलाल टेलर, राजू परमेश्वर पाटीदार शिवनारायण घोटाला राहुल जैन महेश मांदलिया चेतन चौधरी मनीष डपकरा सतीश खुराना रामगोपाल सोनी कैलाश गुप्ता जितेंद्र राठौर एवं समस्त नगर के जागरूक नागरिकों एवं समस्त पत्रकार गण विनोद गुप्ता, अनिल धनोतिया, जुगल वेद, डॉक्टर राजेश पोरवाल, राजेंद्र धनोतिया, प्रमोद सिंह सेंगर, डॉ पंकज काला, पंकज बैरागी, सत्यनारायण सूर्यवंशी, अतुल भरतुनिया, किशोर मलैया, श्याम अटेला, अमार अली बोहरा,ताहाभाई,भरत मांदलिया, मनीष जैन, अनिल जैन गोपाल टेलर आदि पत्रकारों के उपस्थिति में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई