भावगढ़ में शितला माता को चुनर अर्पित कर किया मेले का शुभारंभ

भावगढ़ में शितला माता को चुनर अर्पित कर किया मेले का शुभारंभ

भावगढ़ ।7 दिवसीय मेले का शुभारंभ 19 मई को शितला माता को चुनर चढ़ा कर किया गया शाम 5 बजे रेंट वालो को माला एवं साफा पहनाकर रेंट चालू करवाएं गए बारिश आने के कारण चुनर यात्रा शाम 7 बजे चालू कि गई चुनर यात्रा पुरे मेला प्रांगण में घुम कर गांव के विभिन्न मांगों से होते हुए शितला माता को चुनर चढ़ाई गई यात्रा में श्रद्धालु नाचते झुमते हुए चले साथ ही जय माता दी कहते हुए चले चुनर माता जी को चढ़ाने के बाद महाआरती कर प्रसाद वितरण कि गई फिर सभी बैण्ड के साथ मेला प्रांगण में पहुंचे वहां पर निम्बाहेडा एवं सितामऊ के कलाकारों द्वारा संगीत मय राम चरित मानस किया गया सिन्दूर आपरेशन सुदामा श्री कृष्ण का मिलन ताड़का वद राम-जानकी संयमबर कि झांकी आकर्षित का केंद्र बनी बारिश के कारण बहुत ही कम संख्या मेला देखने आई दुकाने भी नहीं खुली मेले में छोटे एवं बड़े 10 रेंट गले सुरक्षा कि दृष्टि से सिसी टीवी केमरे भी लगाए गए मेला समिति द्वारा बताया गया कि 7 दिवसीय मेले में 3 दिन संगीत मय राम चरित मानस किया जाएगा साथ ही कवि सम्मेलन मसुहर सम्राट एस जादूगर को भी बुलाया जाएगा एवं दो दिन आर्केस्ट्रा प्रोगाम भी रखा गया है