नीमचमध्यप्रदेश

श्री सुन्दरकाण्ड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा ग्राम लिंगा में हुआ संगीतमय सुंदरकांड का महापाठ साथ ही ग्रुप द्वारा इसी तरह कई वर्षों से निरंतर ग्रुप के माध्यम से धर्म से जोड़ने का कार्य किया जा रहा

छिंदवाड़ा.

श्री सुंदरकांड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा प्रति शनिवार को लोगों के बुलावे पर निः शुल्क संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ किया जाता है साथ सामाजिक कार्य भी किये जाते है और ग्रुप द्वारा सुंदरकांड के साथ साथ राम नाप जाप धुन प्रभात फेरी द्वारा भी लोगो को धर्म से जोडा जाता है साथ ही ग्रुप ने रामनवमी में ऐतिहासिक रामजन्मोत्सव एवं नगर सहित संपूर्ण जिले के आसपास के साथ साथ सम्पूर्ण प्रदेश में भी अपनी एक अलग ही पहचान बनायी है । इसी क्रम में ग्रुप द्वारा ग्राम शक्ति पीठ दुर्गा मंदिर लिंगा में संगीतमय सुंदरकांड का महापाठ भी किया गया। इस अवसर पर ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार,अक्षय ठाकुर,अंश पटेल,कैलाश उइके,पलक उईके,अनय कसार,प्रदीप

भारती,परमजीत सिह,संतोष वंशकार,रानू साहू,रिंकू ढोलक मास्टर,उमेश वंशकार,जित्तू यादव,जय चंद्रवंशी,संग्राम नागवंशी,सुंनु वंशकार,प्रवीन तिवारी,प्रशांत तिवारी,राहुल बातरे,मैउयर गोशामी,दिलीप चौधरी,पप्पू वंदेवार,बलराम भहैया,दुर्गेश चंदेल,गौरव-सौरव मर्सकोले,मनोहर रघुवंशी,हर्षित साहू,नितेश नागवंशी,राहुल निर्मलकर,दिवाकर मालवीय,हर्षित पटेल,शिवा पटेल,शेंकी पटेल,नयन पटेल जी,चंचलेश मालवीय,बलराम वंदेवार,नरेश वंशकार,एवं समस्त लिंगा वासी उपस्थित रहे। ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार ने बताया कि यूट्यूब में ग्रुप के चैनल में भी लाइव प्रसारण देख सकते है ग्रुप द्वारा कई वर्षों से धर्म का प्रचार.प्रसार किया जा रहा है साथ ही सभी को जोड़ा जा रहा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}