शामगढ़ कॉलेज में लापरवाही पर भड़की NSUI , प्राचार्य के कमरे पर लगाया गधे का पोस्टर, तीन घंटे चला हंगामा

शामगढ़ कॉलेज में लापरवाही पर भड़की NSUI , प्राचार्य के कमरे पर लगाया गधे का पोस्टर, तीन घंटे चला हंगामा

शनिवार को हुई थी बड़ी लापरवाही
जानकारी के अनुसार, शनिवार को आयोजित परीक्षा में कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण 8 छात्र परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए थे। जब छात्र और एनएसयूआई कार्यकर्ता इस समस्या को लेकर कॉलेज पहुँचे तो प्राचार्य ने सोमवार को समाधान का आश्वासन दिया था।
सोमवार को भी नहीं मिले प्राचार्य -सोमवार को जब छात्र और NSUI नेता मंथन धनोतिया पुनः कॉलेज पहुँचे तो प्राचार्य कॉलेज में अनुपस्थित पाए गए। इस पर कार्यकर्ताओं ने एक घंटे तक नारेबाजी की और प्राचार्य के कार्यालय में ताला लगाकर गधे की तस्वीर चिपकाई। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि यह छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है और प्रशासन की गैरजिम्मेदारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
छात्र नेता मंथन धनोतिया ने कहा शनिवार को हम समय पर पहुँचे थे, लेकिन प्राचार्य ने सोमवार को बुलाया। आज भी प्राचार्य गायब हैं। जब तक विद्यार्थियों को न्याय नहीं मिलेगा, हम यहीं बैठे रहेंगे।”
तीन घंटे बाद मिला आश्वासन
लगातार तीन घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद कॉलेज प्रशासन हरकत में आया। उन्होंने विश्वविद्यालय को पत्र लिखकर प्रभावित विद्यार्थियों की सूची संलग्न करते हुए पुनः परीक्षा (RE-EXAM) करवाने की मांग की है।