सुवासराअपराधमंदसौर जिला
जिला प्रशासन द्वारा नरवाई जलाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध के बाबजूद खुलेआम अपने खेतों में नरवाई जलाई जा रही

जिला प्रशासन द्वारा नरवाई जलाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध के बाबजूद खुलेआम अपने खेतों में नरवाई जलाई जा रही
सुवासरा। जिला प्रशासन द्वारा नरवाई जलाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है उसके बावजूद भी सुवासरा के नजदीकी अंचल क्षेत्रों मे किसानों द्वारा सरेआम अपने खेतों में नरवाई जलाई जा रही है जिससे अनेक समस्या घटित हो रही है किसानों द्वारा खेतों में नरवाई जलाई जा रही है और कही बार ऐसा होता है कि आग बेकाबू होकर एक खेत से दूसरे खेत तथा रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाती है फिर किसानो द्वारा फायर ब्रिगेड बुलाकर आग को बुझाया जाता है।
आए दिन ऐसी घटनाए हो रही है इसके बावजूद भी सरेआम नरवाई जलाई जा रही है जिसके चलते बड़ी घटनाएं हो सकती है।